कोचिंग हादसे में मृतकों के परिवार को 10-10 लाख देंगे विकास दिव्यकीर्ति…
बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की RAU’S IAS स्टडी सर्कल में भीषण जलभराव की चपेट में आने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर बेसमेंट में होने की वजह से जलभराव हुआ था. इस हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा था, जिसके बाद दिल्ली ही नहीं बल्कि बेसमेंट में संचालित हो रही कई सारी कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गयी और उनका संचालन बंद कर दिया गया है. इस निशाने पर आम ही नहीं बल्कि मशहूर आईएएस कोचिंग संस्थान भी आए हैं, जिसमें खान सर के साथ विकास दिव्यकीर्ति के सेंटर भी हैं.
हादसे को लेकर बड़ा ऐलान
दूसरी ओर अब विकास दिव्यकीर्ति ने इस हादसे पर चुप्पी तोड़ने के बाद अब इस हादसे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इसमें उन्होंने इस हादसे में मरने वाले छात्रों के परिवार वालों को 10-10 लाख रूपए की मदद देने का ऐलान किया है. इसको लेकर दृष्टि आईएएस की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें उक्त राशि देने की घोषणा की गई है.
विकास दिव्यकीर्ति ने कही ये बात
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि से आईएएस ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे चार विद्यार्थियों के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया है. इंस्टीट्यूट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, एक विद्यार्थी नीलेश राय जलमग्न सड़क पर करंट लगने से मारा गया वहीं, तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में अचानक जलभराव होने से डूबकर मग गएं. चारों बच्चों के परिवारों के लिए यह समय निश्चित रूप से बहुत मुश्किल है. हम इस बड़ी आपदा में हम आपके साथ है.
Also Read: अब BBC के बाद ABC की डॉक्यूमेंट्री पर रोक…
छात्रों की मौत पर दृष्टि आईएएस ने जताया शोक
दृष्टि आईएएस की तरफ से जारी की गयी प्रेस रिलीज में कहा है कि, ”हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती. फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि आईएएस चारों शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख (प्रत्येक को) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अगर इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सकें तो कृतज्ञता महसूस करेंगे. इसके अतिरिक्त Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे.”