गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं : गुजरात सीएम
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है। रुपानी ने एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हम उन लोगों का समर्थन नहीं करते जो गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के लिए बना है सख्त कानून
उन्होंने कहा, “साथ ही, सरकार गायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए हमारे पास कानून है, जोकि देश में सबसे सख्त है। इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।”राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपानी ने कहा, “यह गलत है। मामले तुंरत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : केरल : आईयूएमएल ने जीता वेंगारा उपचुनाव
दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं। इसलिए वे (दलित) भाजपा का समर्थन करते हैं।”रुपानी ने कहा कि उनकी सरकार ने पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमने अबतक 300 मामलों को वापस लिया है।”
पीएम मोदी ने लगाई थी फटकार
गोरक्षा के नाम पर कुछ संगठन हिंसा पर उतारू हो चुके हैं ऐसे में देश के सभी राज्यों की सरकारों को सख्त कदम उठाने की जरुरत है। गोरक्षा के नाम पर लोग एकदूसरे का खून बहा रहे हैं। गोरक्षा के नाम पर हिंसा इतनी बढ़ गई है कि कुछ समय पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी को खुद कहना पड़ा था कि गाय के नाम पर हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं होगी, और ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा।