यूपी: ट्रेन में पढ़ी नमाज, यात्रियों को हुई असुविधा, वायरल वीडियो की जांच शुरू
यूपी के कुशीनगर से ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन का है, जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अन्य यात्रियों को असुविधा हो रही है. इस वीडियो को पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने बनाया है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्प्रेस (ट्रेन नंबर 15273) खड़ी थी. ट्रेन के स्लीपर कोच में विशेष समुदाय के कुछ लोग नमाज पढ़ने लगे. नमाज पढ़ने के दौरान यात्रियों को निकलने-बैठने में असुविधा हुई अन्य लोगों को नमाज के खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. ट्रेन कोच में नमाज पढ़ने के समय पूर्व विधायक दीप लाल भारती भी ट्रेन में सवार हुए. लोगों को नमाज पढ़ते देखकर उन्होंने वीडियो बनाया और इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से भी की.
शिकायत में उन्होंने कहा कि वह कप्तानगंज जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे और नमाज पढ़े जाने की वजह से उनको दूसरी कोच में जाना पड़ा। पूर्व विधायक द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक ने मामले की जांच की मांग की है. मामले पर रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक समय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.
कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में हिंदुओं को शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए नमाज पढ़ी गई। @RailwayNorthern pic.twitter.com/uezFAB1uLb
— Prashant Umrao (@ippatel) October 22, 2022
दावा किया जा रहा है गुरूवार की दोपहर कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. यह वीडियो उस समय बनाया गया है और शुक्रवार की देर रात कुशीनगर में वायरल किया गया है. हालांकि, नमाज पढ़ने वाले लोग कहां जा रहे थे. इसकी जानकारी प्रकरण की जांच होने के बाद ही सामने आ सकेगी.
Also Read: जीवनभर मां पर की कविताएं: मुनव्वर राना बोले- मां के मुस्लिम होने की गारंटी नहीं लेता