चेन्नई में तेज रफ्तार बीएमडब्लू ने वीडियो जर्नलिस्ट को कुचला, हुई मौत…
तमिलनाडु के चेन्नई से बीते मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को देर रात तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने बाइक सवार वीडियो जर्नलिस्ट को टक्कर मार दी . यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि पत्रकार की वहीं मौत हो गई. मृतक पत्रकार की पहचान प्रदीप कुमार के तौर पर हुई जो चेन्नई के पोंडी बाजार इलाके का रहने वाले थे. वह यूट्यूब समाचार चैनल में कैमरामैन के पद पर कार्यरत थे. वहीं स्वयं की आर्थिक मदद के लिए ऑफिस की छुट्टी के बाद वह रैपिडो की बाइक चलाया करते थे.
कैसे हुई दुर्घटना ?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई पुलिस ने घटना की जानकारी दी है, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात मदुरावॉय-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर हुई. मौके से गुजर रहे चश्मदीदों ने बताया कि एक तेज़ रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने प्रदीप कुमार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप कुमार अपनी बाइक से गिरकर लगभग 100 मीटर दूर स्थित एलिवेटेड हाईवे के नीचे सड़क पर जा गिरे, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: ”वोट जेहाद वाले मौलाना नोमानी की कर रही चरण वंदना ”- अशोक श्रीवास्तव
कार जब्त, ड्राइवर की हो रही तलाश
चेन्नई पुलिस ने टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है और अब उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रदीप कुमार पहले एक चर्चित तेलुगु समाचार चैनल में काम कर चुके थे और हाल ही में उन्होंने एक तेलुगु यूट्यूब चैनल ज्वाइन किया था. घटनास्थल से उनका प्रेस आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार शायद कार की स्वचालित सेंसर प्रणाली ने दुर्घटना के बाद कार को वहीं रोक दिया, जिसके कारण ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भागने को मजबूर हो गया.