VIDEO : शिक्षक का छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार, गलत तरीके से खिलाया केक
VIDEO : शिक्षक का छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार, गलत तरीके से खिलाया केक
भारतीय समाज में शिक्षक को एक ऊंचा स्थान दिया गया है। गुरुकुल परंपरा के अनुसार गुरु को ही शिक्षक के चरित्र निर्माण के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है।
लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि गुरु अपनी मर्यादाओं को भूल जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि उनके चरित्र पर ही सवाल उठने लगता है।
कुछ ऐसा ही हुआ रामपुर में। यहां बीते शिक्षक दिवस के मौके पर एक टीचर अपनी छात्रा के साथ ऐसी हरकत की इसके चर्चा में आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
दयावती मोदी एकेडमी के केमिस्ट्री टीचर शिक्षक दिवस के मौके पर अपनी एक छात्रा के साथ इतने आलिंगनबद्ध हुए कि जबरदस्ती छात्रा को केक खिलाने पर आमादा हो गए।
यहां देखें वायरल वीडियो-
#रामपुर : डीएमए शिक्षक का छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार, देखें VIDEO pic.twitter.com/xPYCJsx5zQ
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) September 11, 2021
अमर्यादित व्यवहार का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस शिक्षक से पूछताछ करने के लिए उन्हें थाने ले आई। वीडियो में वह छात्रा को जबरदस्ती केक खिला रहे हैं और इस दौरान उन्होंने छात्रा को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं।
इस मामले का संज्ञान आते ही डीएमए की प्रिंसिपल सुमन तोमर ने शिक्षक आलोक सक्सेना को सस्पेंड कर दिया। स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है।
वहीं इस मामले में अब पुलिस ने शिक्षक को सिविल लाइन थाने में बुलाकर रखा है।