नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस video conference के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात की और पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल और बिहार ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन चर्चा के बाद कहा कि वे अर्थव्यवस्ता को खोलने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि भारत खुद को कोविड-19 से सफलतापूर्वक सुरक्षित रख पाया है जिसमें राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में कहा कि आगे के रास्ते और सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर संतुलित रणनीति बनानी होगी और लागू करनी होगी।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच केंद्र सरकार लॉकडाउन में लगातार छूट दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर सोमवार को एक बार फिर video conference के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।
पीएम मोदी ने video conference में कहा, लॉकडाउन में ढील के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि गांवों में कोरोना संकट ना पहुंचे।
पीएम मोदी बोले-बढ़ेगा संकट
इस बीच जहां पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की तो वहीं गुजरात इसके पक्ष में नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ video conference में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने video conference में प्रधानमंत्री को कहा कि प्रदेशों के अंदर ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को ही होना चाहिए। केंद्र सरकार को नेशनल टेस्टिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी चाहिए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्यों के लिए 3 महीने तक रेवेन्यू ग्रांट देने की मांग भी की है।
हटाने से बढ़ेगा कोरोना संकट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ video conference में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है।
लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के मामले मई में शिखर पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, मैंने पढ़ा है कि वुहान ने फिर से केस आने लगे हैं। मेरी सलाह है कि लॉकडाउन पर कोई फैसला काफी सावधानी से लिया जाए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ग्रीन जोन में उद्योगों को मंजूरी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए लोकल ट्रेन चलनी चाहिए।
ट्रेनें चलने से कोरोना संक्रमण का खतरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है। तेलंगाना के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल सेवाओं को फिर से शुरू नहीं करने का आग्रह किया है।
लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं गुजरात सरकार
एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री इसके पक्ष में नहीं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात लॉकडाउन को अब और बढ़ाना नहीं चाहता है।
31 मई तक शुरू न हो ट्रेन और हवाई सेवा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए कहा कि 31 मई तक रेग्युलर ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना की जाए।
यह भी पढ़ें: बनारस के ‘बदमिजाज’ दारोगा पर कार्रवाई कब ? युवक को हड़काने का आरोप
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर एक पोस्ट को देख गुस्से से लाल हुए बनारस के डीएम, फिर जो हुआ…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)