पुर्तगाल को हराकर चिली पहुँचा फाइनल
कन्फेडरेशंस कप के फाइनल में पहुंच चुकी चिली फुटबाल टीम के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी का कहना है कि उनकी टीम पुर्तगाल के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मिली जीत की हकदार थी। उल्लेखनीय है कि गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर चिली ने पुर्तगाल को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से मात दी। कोच पिज्जी ने कहा, “हम इस जीत के हकदार थे, क्योंकि हमने अहम पलों पर अधिक गोल किए थे।”
पिज्जी ने कहा, “निश्चित तौर पर भाग्य भी अहम होता है, लेकिन फुटबाल में इसके मायने न के बराबर होते हैं। हम इस प्रकार के मैचों की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”, बुधवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में निर्धारित समय तक मैच के गोलरहित रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया, जिसमें चिली ने पुर्तगाल को 3-0 से मात दी।
AlsoRead: इस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुरु की कई योजनाएं
चिली की ओर से पेनाल्टी शूटआउट में गोल दागने आए आर्तुरो विडाल, चार्ल्स अरानगुएज और एलेक्सिस सांचेज ने सभी गोल सफलतापूर्वक पुर्तगाल के पाले में पहुंचाए।लेकिन पुर्तगाल की ओर से पेनाल्टी पर गोल करने आए रिकाडरे क्वारेस्मा, जोआओ मोटिन्हो और नानी के शॉट गोलकीपर ब्रावो ने नेट के अंदर नहीं पहुंचने दिए और तीनों कोशिशों को नाकाम करते हुए चिली को 3-0 से जीत दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)