NEET छात्रों की जीत …! ग्रेस मार्क्स हटने के साथ इस तारीख को दोबारा होगी परीक्षा …

0

2024 यूजी एनईईटी मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके साथ ही नीट परीक्षा पर लगे धांधली के आरोपों को लेकर देश भर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था एनटीए ने NEET यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स को वापस ले लिया है. इसके साथ ही 1563 विद्यार्थियों के NEET स्कोरकार्ड भी रद्द कर दिए गए हैं. इन छात्रों को नीट ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इन बच्चों की NEET परीक्षा अब कैंसिल हो गई है. इसके साथ ही एनटीए ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि, इन 1563 विद्यार्थियों की नीट की परीक्षा फिर से की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि, 30 जून से पहले इस दोबारा नीट एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. नीट री एग्जाम डेट 23 जून 2024 रखी गई है.

बदल जाएगी पूरी मेरिट लिस्ट

इस फैसले से नीट मेरिट लिस्ट पूरी तरह से प्रभावित होगी, जब 1563 बच्चों का नीट रिजल्ट रद्द हो जाएगा और उनके लिए एक बार फिर परीक्षा होगी. इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही उनकी नीट की ऑल इंडिया रैंक भी बदलेगी. नीट 2024 की मैरिट लिस्ट भी इसी तरह बदल जाएगी, लाखों बच्चों की रैंक प्रभावित होगी. वही नतीजतन NEET Rank List 2024 को फिर से जारी करने की जरूरत होगी. इसको लेकर एनटीए ने कहा कि, ”जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, अगर वो NEET 2024 Re-Exam में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे. यानी- अगर ग्रेस मार्क्स के साथ किसी को 715 अंक मिले हैं, लेकिन ग्रेस के बिना उसके अंक 640 हैं, तो 640 नंबर पर ही रैंक मिलेगी”

क्या NEET काउंसलिंग पर लगेगी रोक?

इन सभी बदलावों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में नीट काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई है. हालाँकि, नीट यूजी काउंसलिंग में कोई बाधा न आए, इसके लिए जल्द से जल्द परीक्षा दोबारा ली जा रही है और एक सप्ताह के भीतर परिणामों की तिथि निर्धारित की गई है.

Also Read: पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह की नौकरी में वापसी के प्रयास पर योगी सरकार ने लगाया ब्रेक, जानें वजह ? 

आरोपियों को मिलेगी सजा – धर्मेंद्र प्रधान

नीट धांधली मामले में गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, ‘मामले की जांच होगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नीट की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.’ वहीं इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्रालय ने नीट पेपर लीक की बात को झूठा बताया है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More