ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों को मिलेगा मुआवजा, हादसे से लोगों में दिख रहा गुस्सा
वास्को-डिगामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच उत्तरप्रदेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गयी, इस हादसे में तीन लोगों (people) की मौत हो गई है। जो बिहार के ही रहने वाले हैं। रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के परिवार को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देगी। हादसे में बिहार के बेतिया के रहने वाले रामस्वरूप पटेल और उनके बेटे दीपक पटेल की मौत हुई है। वहीं इस दुर्घटना में कई यात्री जख्मी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Also Read: सर्दियों में घूमने का बना रहें हैं प्लान…तो जरुर पढ़े
दुर्घटना के बाद यात्रियों को लेकर पांच बजे पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस की मानिकपुर में हुई रेल दुर्घटना के पश्चात यात्रियों को लेकर पटना आ रही स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन पर संध्या 5:00 बजे तक आगमन संभावित है। गाड़ी के आगमन के मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रंजन प्रकाश ठाकुर मंडल के वरीय अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे।
मृतको की पहचान हुई
गोवा से पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई हैं उनमें दो की पहचान कर दी गई है। दोनों पिता पुत्र जो पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया जाना क्षेत्र के अहवर शेख निवासी हैं। पिता रामस्वरुप पटेल व पुत्र दीपक पटेल पटना लौट रहे थे, इसी दौरान वे हादसे के शिकार हुए। चश्मदीदों के मुताबिक मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉप नहीं था और सतना से निकलकर मानिकपुर से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ। पटना जंक्शन पर ट्रेन आने वाली थी, अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए लोग पटना जंक्शन पर मौजूद हैं। दीपक पटेल पुत्र रामस्वरूप पटेल उम्र 25 वर्ष पता उमरशेख आलम थाना मझोलिया जिला बेतिया। गोलू कुमार पुत्र दीपक पटेल उम्र 06 वर्ष पता उपरोक्त। मृतक अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष।
Also Read: पद्मावती फिल्म के विरोध में नया मोड़, मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
घायलों की लिस्ट
- अजय कुमार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 41 वर्ष पता सुदामी थाना भगवत नगर जिला सिवान।
- अरविंद वर्मा पुत्र आनंद कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अर्दली बाजार थाना वाराणसी जिला वाराणसी।
- रिंकी कुमारी पत्नी अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी संवर्दन थाना साउथ रेलवे स्टेशन गोआ।
- इंदल चौहान पुत्र रामकरन चौहान उम्र 24 वर्ष पता चिरौली थाना चोपन जिला सोनभद्र।
- अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 26 वर्ष पता सहजपुरा थाना नादरी गंज जिला नवादा।
- राज कुमार दास पुत्र नगीना दास उम्र 28 वर्ष पता पंचमी मुबारक थाना राजा शंकर जिला वैशाली।
- मजीत देवी पत्नी संजीव शाह उम्र 22 वर्ष पता तेजपुर जापर थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर।
- चंद्र शेखर पुत्र विश्वनाथ पता सोनभद्र।
- रामेश्वर पुत्र रामनारायण उम्र 50 वर्ष गांव व थाना भेल्दी जिला छपरा।
रेलवे के सीपीआरओ ने दी जानकारी-
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह 4.28 पर मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गयी जिसमे इस गाड़ी के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुये है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अबतक तीन यात्रियों की मौत और लगभग 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है।अधिकारी और डॉक्टर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। उन्होंने बताया कि मानिकपुर में प्लटफॉर्म पर प्लेस हो रही थी, इस कारण रफ्तार 15 से 20 km की थी। ट्रेन प्लटफॉर्म पर ही बेपटरी हुई है। इस वजह से हादसा बड़ा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इंजन से निकालकर कुछ डिब्बों को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है।
Also Read: राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर, जल्द लहराएगा भगवा : मोहन भागवत
अफरा-तफरी का माहौल हो गया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन पर अफरा-तफरी मची हुई है, साथ ही बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के कई लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी लोग अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए हैं। चित्रकूट ज़िले के एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हुए हैं। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
साभार: (www.dainkbhaskar.com)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)