वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन स्नेचर गोली लगने से घायल
वाराणसी में मंगलवार की देर रात तारापुर टिकरी गांव में पुलिस की बदमाशों संग मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान चितईपुर व लंका थाने और काशी जोन की एसओजी की टीम ने घेराबंदी की. खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गयी. घायल बदमाश की पहचान मंडुआडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी विनोद भारती के रूप में की गयी. उसके पास से एक बाइक, .32 बोर की देसी पिस्टल, दो कारतूस, लूट की सोने की चेन और नकदी बरामद हुई. विनोद के खिलाफ लूट सहित अन्य आरोपों में 21 मुकदमे दर्ज हैं।
अगस्त 2021 में भी हुआ था घायल
पुलिस के अनुसार वह इसके पहले भी वर्ष 2021 अगस्तल में भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था. डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि गत 27 जुलाई को नासिरपुर क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी में रहने वाली महिला निगम राय के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन लूट ली थी. सीसी फुटेज की मदद से चितईपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बदमाश की पहचान विनोद भारती के रूप में की थी.
विनोद की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी. बीती रात नुआव-टड़िया मोड़ पर चितईपुर थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी चितईपुर पंकज पांडेय, लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र और काशी जोन की एसओजी के प्रभारी पीयूष प्रताप अपनी टीम के दरोगा शैलेंद्र सिंह व सिपाही सुमित शाही के साथ चेकिंग कर रहे थे.
Also Read: वाराणसीः बीएचयू के डॉ सौमक भट्टाचार्या ’यंग अलुमनी अचीवर’ अवार्ड से सम्मानित
झाड़ियों में छुप कर करने लगा फायरिंग
उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और पुलिस को देखकर तेजी से भागे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो वह तारापुर टिकरी पहुंचने के बाद झाड़ियों में छुप गए. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश की पहचान विनोद भारती के रूप में हुई है.
विनोद को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.वहीं, उसके साथी बदमाश को पकड़ने के लिए देर रात तक तारापुर टिकरी इलाके में पुलिस की कांबिंग जारी रही. डीसीपी काशी जोन ने बताया कि विनोद छह माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. उसके पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है.