BHU में फूंका कुलपति का पुतला, सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की

0

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का सोमवार को बीएचयू में आखिरी दिन है. आज शाम तक सुधीर कुमार जैन कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. एक तरफ कुलपति को केंद्रीय कार्यालय पहुंच कर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अधिकारी विदाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने वीसी आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन किया और पीएचडी प्रवेश में देरी, विश्ववविद्यालय में पेड़ो की कटाई, IOE में भ्रष्टाचार, नियुक्ति में धांधली समेत अन्य मुद्दों पर अपना आक्रोश प्रकट किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों के बीच पुतला छीनने के लिए धक्कामुक्‍की और छीना झपटी भी जमकर हुई.

धरने पर बैठे छात्र

बीएचयू कुलपति आवास के बाहर 10 की संख्या में छात्र वीसी का पुतला फूंकने पहुंचे. छात्रों को रोकने के लिए 50 की संख्या में प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम वहां मौजूद रही. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र वीसी का तस्वीर लेकर दौड़ते दिखे तो वहीं प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम उन्हें रोकने के लिए पीछे-पीछे भागती रही. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का भी माहौल रहा. नाराज छात्रों वीसी आवाज के बाहर तस्वीर जलाकर धरने पर बैठ गये.

ALSO READ: मकर संक्रांति के पहले ही फिजा में तैरने लगी गजक की खुशबू, जानें इस बार क्या है खास

कुलपति के कार्यकाल में 250 छात्र सस्पेंड

छात्रों ने आरोप लगाया कि वीसी ने अपने 3 साल के कार्यकाल में छात्रों के हित में कोई फैसला नहीं लिया. उनके कार्यकाल में 250 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया. एडमिशन का जिन छात्रों ने विरोध किया उन्हें विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया. इन्हीं के कार्यकाल में पहली बार EC का गठन भी नही हुआ. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में प्राक्टोरियल रियल बोर्ड की टीम अलर्ट मोड में है. सेंट्रल ऑफिस के अंदर जो भी प्रवेश कर रहा है उसकी चेकिंग की जा रही है. वीसी कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाया गया है.

ALSO READ: OYO की न्यू पालिसी: अन्मैरिड कपल के होटल चेक-इन पर रोक 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More