लव जिहाद के बाद आ गया लैंड जिहाद
लव जिहाद के विरोध की तर्ज पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाएगी। उसका मानना है कि वर्ग विशेष के लोग लैंड जिहाद को एक साजिश के तहत बढ़ावा दे रहे हैं। वीएचपी को शक है कि सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल और धार्मिक आयोजन के नाम पर कब्जा करके देशविरोधी गतिविधि चलाने की कोशिश हो रही है।
also read : बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या
उसने बहुसंख्यकों के रिहायशी इलाके में भी लैंड जिहाद के नाम पर मकानों और जमीनों को खरीदकर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। मेरठ में रविवार को इसी तरह के मुद्दे पर विरोध के बाद एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति को खरीदा हुआ मकान वापस करना पड़ा। अभी तक मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और धोखा देने के आरोप लगते रहे हैं। वीएचपी, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने इसको लव जिहाद नाम दिया हुआ है। इसी की तर्ज पर अब वीएचपी लैंड जिहाद के मुद्दे को उठा रही है।
कब्जाई जमीन मुक्त करवाएंगे
वीएचपी के सह प्रांत संगठन मंत्री सुदर्शन चक्र महाराज का कहना है कि लैंड जिहाद में साजिश के तहत सरकारी जमीन, पार्क, चौराहे और हाइवे पर मजार बनाकर धार्मिक आयोजन की आड़ में कीमती जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। कुछ दिन बाद ऐसी कब्जाई जमीनों पर देश विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जाता है। बिजनौर में ऐसे दो मामले पकड़ में आ चुके हैं। वीएचपी अब प्रशासन और सरकार को जानकारी मुहैया करवाकर ऐसी कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने की कोशिश कर रही है।
विवाद बढ़ने की वजह
बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक बलराज डूंगर का कहना है कि लैंड जिहाद के नाम पर हिंदू बाहुल्य इलाकों में एक-दो मुस्लिम साजिश के तहत बाजार दाम से अधिक के पैसे का लालच देकर मकान, दुकान या जमीन खरीद लेते हैं।
also read : गुजरात: AAP और BSP से ज्यादा NOTA को मिला वोट
बाद में अपने संप्रदाय के और लोगों को भी वहीं पर मकान आदि दिला देते हैं जबकि दोनों संप्रदाय के रहन-सहन और खान-पान का तरीका एकदम अलग है। उसके बाद विवाद शुरू कर देते हैं। तय धनराशी भी नहीं अदा करते। इसके बाद हिंदुओं को वहां से जाने पर मजबूर कर देते हैं। मेरठ में रविवार शाम वीएचपी और बजरंग दल का सम्मेलन भी हुआ, जिसमें लैंड जिहाद का विरोध करना तय किया गया।
माहौल खराब करने का प्रयास
जमीयत उलेमा हिंद के जिला सदर कारी आमीर आजम का कहना है कि लैंड जिहाद नाम कहां से आया, हमें नहीं पता। जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनको जिहाद का सही मतलब भी पता है/ धार्मिक स्थल की स्थापना बिना सरकार और प्रशासन की इजाजत के नहीं हो सकता। ऐसे में अगर कोई लैंड जिहाद होने की अर्थहीन बात कर रहा है तो यह माहौल खराब करने के अलावा कुछ नहीं है।
विरोध के बाद खरीदा मकान लौटा दिया
वीएचपी की ओर से लैंड जिहाद के विरोध और इस पर जागरूकता का असर रविवार को मेरठ में दिखा। कोतवाली इलाके के मालीपाड़ा में हिंदू ज्यादा हैं। यहां पर एक जूलर संजय रस्तोगी का पुराना मकान है। उन्होंने इस मकान को इस्माइल नगर निवासी नौमान अली को बेच दिया था। रविवार देऱ शाम संजय मकान का कब्जा दिलाने के लिए नौमान को लेकर मालीवाड़ा पहुंचे तो लोगों ने विरोध किया और बीजेपी और हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए।
अब मकान नहीं खरीदना तय किया है
लोग गैर संप्रदाय के व्यक्ति को मकान बेचने का विरोध कर रहे थे। वे मकान मालिक से भिड़ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं संजय का कहना था कि मोहल्ले के लोगों ने जब मकान नहीं खरीदा तो मैंने नौमान को मकान बेचा। काफी विवाद के बाद पुलिस की मौजूदगी में तय हुआ कि नौमान मकान नहीं खरीदेगा। उसके पैसे संजय वापस करेंगे। बीजेपी युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपक शर्मा का कहना है माहौल खराब न हो, इसके लिए हमने विरोध किया। इंस्पेक्टर कोतवाली यशवीर सिंह का कहना है कि नौमान ने समझदारी दिखाते हुए अब मकान नहीं खरीदना तय किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)