अमरनाथ यात्रा मार्ग सेना को सौंपा जाए : विहिप
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को मांग की कि जम्मू एवं कश्मीर में कानून व व्यवस्था के हालात के मद्देनजर सेना को अमरनाथ यात्रा मार्ग सौंप दिया जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद ने कश्मीर घाटी में द्रास-करगिल मार्ग को भी तीर्थयात्रियों के लिए खोलने की मांग की।
यह मांग जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लिखे गए पत्र में की गई। विहिप के सुरेंद्र कुमार जैन ने पत्र में कहा है कि पत्थरबाजों व अलगाववादियों द्वारा पहले की गई गड़बड़ियों के मद्देनजर अधिकारियों को न सिर्फ लेह-कारगिल-द्रास-बालताल मार्ग खोलना चाहिए बल्कि पूरे यात्रा मार्ग को सेना को सौंपा जाना चाहिए।
जैन ने कहा कि नए मार्ग में कम से कम सुविधाओं की जरूरत होगी और तीर्थयात्री द्रास से सुबह जल्दी यात्रा शुरू कर उसी दिन पवित्र गुफा में दर्शन कर शाम को लौट सकते हैं, बशर्ते जोजिला दर्रे में यातायात सामान्य हो।
Also read : प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच से कम होकर 56 मिलीमीटर हो गया : कांग्रेस
विहिप ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाओं पर सेवा कर और तीर्थयात्रियों पर दूसरे कर तत्काल हटाए जाने चाहिए क्योंकि इसे हिंदू भक्तों द्वारा ‘जजिया’ के तौर पर देखा जाता है। इसमें कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले वाहनों को मार्ग कर और दूसरे करों से छूट दी जानी चाहिए।
(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)