चित्रकूट के पास वास्को डी गामा एक्सप्रेस डीरेल, 3 की मौत

0

वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस (12741) शुक्रवार को दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसा सुबह करीब 4 बजकर 22 मिनट पर चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर पर हुआ हुआ। ट्रेन गोवा से पटना जा रही थी।
यूपी में और भी हो चुके है हादसें…
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं तकरीबन 9 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच बेपटरी हुए हैं।
also read :  जाधव की मां और पत्नी का उत्पीड़न नहीं होगा, गारंटी दे पाक : भारत
इस हादसे में सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ट्रेन हादसे में प्रभावित डिब्बों को छोड़कर बाकी बचे 7 डिब्बों के साथ ट्रेन को आगे रवाना किया गया है। वहीं अन्य यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है। कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से भी भेजा गया है।
हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है
हादसे के बाद राहत कार्य की जिम्मेदारी एडीजी एलओ आनंद कुमार ने संभाली। उनके मुताबिक 45 के अन्दर ही लोगों को दोब्बों से बाहर निकाल लिया गया। सभी घायलों को दैआल 100 की गाडी से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। रेलवे के साथ एटीएस की जांच टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं, सतना से एक आपातकालीन ट्रेन वहां के लिए रवाना हो गई है। इलाहाबाद माडल के जीएम, डीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर
इलाहाबाद- 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मिर्जापुर- 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार- 05443-1072, 05443-222487,222137,290049
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है
इलाहाबाद 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मीर्जापुर 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार 05443-1072, 05443-222487, 222137, 290049
डीआरएम जबलपुर ने भी हेल्प लाइन नंबर जारी किया है
जबलपुर- 0761- 2677693, 2677641, 2677642, 2677630, 2677640
कटनी- 07622-297468, 297404
सतना- 07672, 228510, 224937
also read :  गुजरात चुनाव : ‘मन की बात, चाय के साथ’ आयोजित करेगी बीजेपी
दुर्घटना के कारण पटना-गोवा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही में बाधा पहुंची है।  फिलहाल पुख्ता तौर पर दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि चित्रकूट ट्रेन हादसे पर यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) का कहना है कि प्रथमदृष्टया में हादसे का कारण फ्रैक्चर्ड रेल ट्रैक लग रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि…
एक निजी स्कूल की मालिकन नमिता ने जो कि ट्रेन हादसे के दौरान सफर कर रहीं थीं। उन्होंने बताय़ा कि वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस  से मुगलसराय आ रही थी और से हादसा हो गया। मनिकपुर से लेकर उसके आगे तक रास्ते में कोई सुविधा नहीं है । चिकित्सा के इंतजाम न होने के घायलों को घटना स्थल से इलाहाबाद भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं एंबुलेंस को पहुंचने में भी बहुत समय लग रहा है। वहीं दुसरी तरफ वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री पल्लवी और नमन का कहना है कि सरकार और रेलवे की तरफ से कोई सुविधाएं नहीं पहुंच पायी है। एंबुलेंस बहुत देरी से पहुंच रही है। प्राथमिक चिकित्सा  के भी खास इंतजाम नहीं किये गये है।
(साभार – न्यूज 18)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More