सरायनंदन खोजवां के किशोर कृष्ण कुमार गुप्ता (17) की पिटाई से हुई मौत के मामले में भेलूपुर पुलिस ने गुरूवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के खिलाफ गैर इरादन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया. गौरतलब है कि पिछले सोमवार को आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने आईपी विजया तिराहे के पास शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. एसीपी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था.
Also Read : Varanasi : RTO क्लर्क के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
सरायनंदन खोजवां स्थित गायत्री नगर के संजय गुप्ता की अस्सी चौराहे पर धार्मिक पुस्तकें और फोटो फ्रेमिंग की दुकान है. उसका बेटा कृष्णा भी दुकान पर पिता का सहयोग करता था. पिता संजय गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि 28 जनवरी की शाम छह बजे मोहल्ले के सुमित वर्मा और राहुल उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गये. वहां आठ-दस की सख्या में सुमित और राहुल के साथी रहे. इसके बाद मदन चायवाले की गली में शुशकेश्वर महादेव मंदिर के पास मेरे बेटे को सबने मारपीट कर अधमरा कर दिया. बेटा वही बेहोश हो गया तो तो छोड़कर चले गये.
हालत बिगड़ी तो हुई घटना की जानकारी
जाते-जाते दबंग धमकी देकर गये थे कि घरवालों या पुलिस को बताया तो फिर मारेंगे. होश आने पर बेटा घर आया लेकिन परिवारवालों को कुछ नही बताया. इसके बाद कमरे में जाकर सो गया. सुबह उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसने परिवारवालों को सारी बात बताई. उसकी हालत देख परिवार के लोग उसे अखरी बाईपास स्थित निजी अस्पताल ले गये. सीटी स्कैन में बेटे के दिमाग में खून जम जाने की पुष्टी हुई. सोमवार को कृष्णा की अस्पताल में मौत हो गई. वहां से परिवार के लोग बेटे की लाश लेकर घर आये. फिर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आईपी विजया के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. बताया जाता है कि पिता संजय ने 31 जनवरी को ही थाने में तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने एक फरवरी को रिपोर्ट दर्ज किया. लेकिन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई थी. किशोर की मौत के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने चक्काजाम किया था.