वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के असवालपुर गांव में गुरूवार की देर रात आशीष पटेल (21) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी परिवारवालों को शुक्रवार की सुबह हुई. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशीष पटेल ने किस वजह से खुदकुशी की इसका पता नही चल सका है. परिवारवाले भी इस मामले में खुलकर कुछ बताने को तैयार नही है.
Also Read : Varanasi : खाई में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से चालक की मौत, साथी घायल
जानकारी के अनुसार आशीष असवालपुर के सुरेंद्र के दूसरे नम्बर का बेटा था. वह मुम्बई में रहकर काम करता था. उसका किसी युवती से सम्बंध था. लेकिन रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे. इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. बताते हैं कि दो साल पहले भी उसने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था. लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई. पिछले कुछ माह से वह गांव आ गया था. प्रेम सम्बंध में निराशा हाथ लगने पर वह अवसादग्रस्त हो गया था.
खाना खाकर रात में सोया, सुबह फांसी पर लटकी मिली लाश
परिवारवालों के अनुसार गुरूवार की रात आशीष पटेल ने घर में खाना खाया. इसके बाद कमरे में सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह वह देर तक नही उठा तो परिजनों ने आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया. काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई तो परिजनों को संदेह हो गया. उन्होंने खिड़की से देखा तो पंखे की कुंडी से साड़ी और मफलर के फांसी के फंदे से उसकी लाश लटक रही थी. यह देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाया फिर शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.