वाराणसीः महिलाओं ने पौधारोपण कर बांधा रक्षा सूत्र….

अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी रक्षा का लिया संकल्प

0

वाराणसीः नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा गठित आगाज महिला संगठन की महिलाओं द्वारा नरिया वार्ड स्थित पार्क में 100 पौधे लगाए गए . इसमें जामुन, नीम, आम, शीशम, पीपल , बरगद, सहजन, अशोक, अमरूद, इमली, शहतूत, बेल, आदि लाभकारी पौधे हैं. महिलाओं ने पौधों को लगाने के बाद उस पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया तथा हम सबका एक ही नारा पौधा है परिवार हमारा नारे भी लगाए. संस्था के विजय कुमार समाज सेवक ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उसके संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलवाया.

अपने हर जन्मदिन पर की पौधे लगाने की अपील

कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने आस – पड़ोस में खाली स्थानों पर तथा अपने हर जन्मदिन पर पौधे लगाने की लोगों से अपील की. साथ ही साथ पौधे से होने वाले लाभ के विषय में भी जानकारी प्रदान की. यह भी बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की हम सभी की जिम्मेदारी है .इसके लिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक पौधें लगाएं. उनकी रक्षा भी करें तभी हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ जीवन यापन कर पाएंगे .

Also Read: Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज, जानें भोले को खुश करने का विशेष मंत्र… 

संस्था के मोहम्मद अनीस ने आस – पास लोगों को पौधें भी बाटे क्षेत्र की आंगनबाड़ी और आशा बहू ने भी इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण योगदान देते हुए घर-घर जाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के प्रति लोगों को जागरुक किया. पौध रोपण अभियान के दौरान आदिल अली, करम भारती, रामबाबू, मंगलेश्वर प्रसाद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया .इस अभियान में क्षेत्र की आंगनबाड़ी आशा यादव, बेबी यादव, सविता देवी, रेशमा देवी, किरन देवी, गुदना देवी, निशा देवी, माला देवी, मंजू देवी, शांति देवी आदि उपस्थित रहीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More