Varanasi: महिलाओं ने घर-घर बांटे अक्षत और निमंत्रण
वाराणसी में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली भव्य श्री राम शोभा यात्रा
Varanasi: वाराणसी में शनिवार की सुबह भाजपा दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा की सदस्यों ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भव्य श्री राम शोभायात्रा निकाली. दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई श्री राम कलश शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं ने घर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्रिका का वितरण किया.
इन क्षेत्रों में गुजरी यात्रा
शोभा यात्रा वाराणसी के चेतगंज इलाके के सेनपुरा मैदान शीतला माता मंदिर से शुरू हुई. इसके बाद सत्ती माई मंदिर चेतगंज चौराहा से चौउरछटवा कबीर रोड लहुराबीर (बाबा) चौराहा चेतगंज थाना से होते सेनपुरा मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुई. यात्रा जिन-जिन मार्गों पर पहुंची वहा का माहौल राममय हो गया. लोगों ने यात्रा के स्वागत में जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए. इस दौरान यात्रा में शामिल महिलाएं श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन घर-घर जाकर लोगों को देती रहीं. यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती रही वैसे वैसे इसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल होते रहे.
जन-जन की भागीदारी का है संकल्प
श्री राम शोभायात्रा की संयोजक और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सारिका गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक राम भक्त सनातनियों एवं जन-जन की भागीदारी का संकल्प लेकर घर-घर अक्षत और घर-घर निमंत्रण अभियान के तहत पत्रिका का वितरण किया गया है. यह संदेश भी दिया गया है कि उस दिन हर एक व्यक्ति अपने-अपने घरों को दीप मालाओं से प्रज्वलित करें. साथ ही अपने घर के मंदिर समेत आसपास के मठ-मंदिरों को दीपों से सुशोभित करें और भजन कीर्तन का गुणगान करें.
Also Read : सोशल मीडिया पर फिर क्यों ट्रेंड हुई Seema Haider
यात्रा में ये लोग रहें सक्रिय
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ महेन्द्र गिरी जी महराज, पार्षद श्रवण गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, संतोष चौरसिया , संजय , अजय , हनुमान प्रसाद यादव, सुरेश, राजकुमार पटेल, शंकर लाल जायसवाल , अवधेश , दिनेश , सौरभ, पासवान विशेष रूप से सक्रिय रहें.