वाराणसी: हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, मातम में बदली खुशियां
वाराणसी: कड़े कानून होने के बाद भी हर्ष फायरिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में हर्ष फायरिंग की एक घटना सामने आई है, जहां एक परिवार की खुशी पल भर में मातम में तब्दील हो गई. घटना पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के दशाश्वेमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा की है जहां खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना आमिर इलाही नामक व्यक्ति के घर की है, जहां उनके बेटे के खतना से पहले की दावत का आयोजन किया गया था.
दावत में शामिल होने आई थी मायके
सूत्रों के अनुसार, आमिर इलाही ने अवैध असलहा लेकर हर्ष फायरिंग की. पहली गोली मिसफायर हो गई, जिसके बाद वह असलहे के चेंबर को ठीक करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच अचानक फंसी हुई गोली चल गई और पास खड़ी उनकी बहन निशि इलाही उर्फ बिट्टो को जा लगी. घायल महिला जैतपुरा के कच्ची बाग क्षेत्र की निवासी थी.वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके आई थी. परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपित के खिलाफ लापरवाही और अवैध असलहा रखने के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Also Read: वाराणसी: नकली करेंसी के बांग्लादेश कनेक्शन का खुलासा, महाकुंभ में खपाने की कोशिश, दो गिरफ्तार
सीने में लगी गोली, पुलिस कर रही कार्रवाई
निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आमिर इलाही की तलाश कर रही है. वहीं दशाश्वलमेध पुलिस ने जैतपुरा थाने की पुलिस के सहयोग से मृतका का शव कब्जे में ले लिया. पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. डीसीपी का कहना है कि मांगलिक आयोजन में फायरिंग पर पाबंदी है. इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.