वाराणसी: हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, आरोपित गिरफ्तार, गंगा में फेंकी पिस्टल
वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में हकीका (मेंहदी) के कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग से महिला की मौत के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपित आमिर ईलाही को राजाघाट के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपित मृतका का भाई बताया गया. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने राजाघाट से पिस्टल को गंगा में फेंक दिया था. बताया कि अपने बेटे के मेहदी कार्यक्रम में अवैध पिस्टिल से फायरिंग कर रहा था जिससे गोली उसकी बहन निशी को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया था.
दावत में शामिल होने आई थी मायके
सूत्रों के अनुसार, आमिर इलाही ने अवैध असलहा लेकर हर्ष फायरिंग की. पहली गोली मिसफायर हो गई, जिसके बाद वह असलहे के चेंबर को ठीक करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच अचानक फंसी हुई गोली चल गई और पास खड़ी उनकी बहन निशि इलाही उर्फ बिट्टो को जा लगी. घायल महिला जैतपुरा के कच्ची बाग क्षेत्र की निवासी थी.वह इस दावत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके आई थी. परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: 8 करोड़ की लागत से लगेंगी डेकोरेटिव लाइट, भव्य8 दिखेगा महाकुंभ
ALSO READ : चेन्नई में तेज रफ्तार बीएमडब्लू ने वीडियो जर्नलिस्ट को कुचला, हुई मौत…
सीने में लगी गोली, पुलिस कर रही कार्रवाई
निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आमिर इलाही की तलाश कर रही है. वहीं दशाश्वलमेध पुलिस ने जैतपुरा थाने की पुलिस के सहयोग से मृतका का शव कब्जे में ले लिया. डीसीपी का कहना है कि मांगलिक आयोजन में फायरिंग पर पाबंदी है. इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई है.