वाराणसी: गंजरी में स्टेडियम ले रहा आकार , बढ़ा रियल स्टेट कारोबार
गंजरी में बीसीसीआई की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. तेज गति से स्टेडियम आकार ले रहा है. इसी के साथ रियल स्टेट का बाजार भी बढ़ रहा है. पिछले छह माह में जमीनों के दाम दोगुने हो गए. जहां पहले औसतन 20 लाख रुपये 1360 वर्ग फीट जमीन मिल जा रही थी वह बढ़कर 40 लाख रुपये हो गया है. सड़क किनारे जमीन भी नहीं मिल रही है.
Also Read : हर साल कीट और बीमारियां नष्ट कर देते हैं 40 फीसद खाद्य सामग्री
होटल, रेस्टूरेंट, दुकानें, शो रूम खोलने के लिए कारोबारियों में होड़ मची है. 451 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से मैच देखने के साथ ही, इंटरनेशनल क्रिकेट का आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. इस परियोजना में योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण करा रहा है. स्टेडियम के निर्माण के लिए 121 करोड़ कीमत की 30.86 एकड़ जमीन यूपीसीए को पट्टे पर दिया गया है.
प्रैक्टिस व मेन मिलाकर बन रहे सात पिच
वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास स्टेडियम लगभग 30 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 7 पिच (प्रैक्टिस और मेन विकेट) के अलावा अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण होगा. स्टेडियम का दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होना संभावित है. पार्किंग की सुविधा के अलावा खिलाड़ियों के लिए हास्टल भी बन रहा है. डे-नाईट मैच के लिए बड़ी-बड़ी लाइटें लग रही हैं.
स्टेडियम अर्द्ध चंद्राकार, लाइटें त्रिशूल जैसी
यह प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ को समर्पित है. स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होगी. बिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन दिखेगी. वहीं, डिजाइन में डमरू का आकर भी झलकेगा. गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी. आध्यत्मिक नगरी काशी में होने का पूरा एहसास होगा.