वाराणसी: संविधान निर्माता के अपमान को नही सहेंगे, अमित शाह का पोस्टर फूंका
वाराणसी: नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव के नेतृत्व में मुर्दाहा कार्यालय से जूलूस निकाल कर लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर फूंका. बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण कर प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्रालय की तरफ से बाबा से क्षमा मांगी. रामबचन यादव ने कहा कि अमित शाह को इस्तीफा देना ही होगा. जब तक इस्तीफा और देश से माफी नही मांगते तब तक नेशनल इक्वल पार्टी पुतला फूंककर इस्तीफा मांगती रहेगी.
Also Read: वाराणसी: आंबेडकर विवाद पर NSUI के इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संविधान का घाेर अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त
नेशनल इक्वल पार्टी का निर्माण डॉ. बीआर आम्बेडकर के विचारों से प्रभावित होकर बनी है. इस अपमान को शोषित, दलित और पिछड़े लोग कभी भुला नहीं सकते. संविधान के दिल पर छुरा घोपा गया है. गृहमंत्री अमित शाह को देश के सामने माफी मांगे. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर जी के नाम को सम्मान पूर्वक न लेना यह संविधान, लोकसभा, राज्यसभा का घोर अपमान है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नेशनल इक्वल पार्टी रामबचन यादव, मोहन यादव दीपापुर ,संजय प्रधान औरा,रंजीत कुमार,शंकर चौधरी,सुनील कुमार, अजीत कुमार बृजेश कुमार, अशोक कुमार, विवेक कुमार ,आशीष कुमार एवं शारदा प्रसाद, जितेन्द्र पटेल, गुलाब राजभर रवि पटेल आदि उपस्थित रहे।