वाराणसी : पुलिस से बचने के लिए नहीं, जान की सुरक्षा को पहने हेलमेट
वाराणसी : यातायात माह के तहत वाराणसी में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लंका पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए हेलमेट का वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यागजनों, महिलाओं एवं गरीबों में बड़ी संख्या में हेलमेट बांटे गए. लंका थाना क्षेत्र स्थित ट्रामा सेंटर के पास हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं काशी जोन के उपायुक्त गौरव बंसवाल शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग ना करें, अपनी जान की सुरक्षा के लिए करें.
विधायक ने अपने संग हुई घटना का किया जिक्र
विधायक ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैने नई गाड़ी ली थी तब मुझे हेलमेट मिला था, जिसका उपयोग नहीं किया. इसके बाद मेरा एक्सीडेंट हो गया और मैं कई दिनों तक कोमा में था. मेरी जान जा सकती थी पर भगवान के आशीर्वाद के कारण मेरी जान बच गई. इसलिए हेलमेट का प्रयोग अपनी सुरक्षा के लिए करें. गौरव बंसवाल ने बताया कि वाराणसी में नवंबर माह को यातायात माह के मनाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए लंका पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज हेलमेट का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया है.
Also Read: वाराणसी: नहीं रहे अंग्रेजों को नाको चना चबा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बीके बनर्जी
पुलिस का मकसद चालान करना नहीं
इस अवसर पर एडीसीपी नीतू कादयान ने कहा कि यातायात माह के तहत पुलिस का मकसद लोगों को चालान करना नहीं है. लोगों को यातायात के विषय में जानकारी देना भी उसका मकसद है. लोगों को इसी के साथ निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया है. लोग अपना ध्यान रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटना होने से बचे. इस दौरान महिलाओं के प्रति भी कहा कि आजकल महिलाएं भी ज्यादा दो पहिया वाहन का प्रयोग कर रही हैं उन्हें भी जागरूक किया गया है.