वाराणसी: गंगा का जलस्तर घटा, 24 घंटे में दो फीट कम हुआ पानी
सोमवार को भी दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई.
गंगा के जलस्तर में गिरावट जारी है. जहां पिछले चार-पांच दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है. वहीं सोमवार को भी दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह जलस्तर 68.66 मीटर रिकार्ड किया गया. बीते 24 घंटे में दो फुट पानी कम हुआ है. हालांकि जलस्तर अभी सामान्य स्थिति में नहीं पहुंचा है.
बता दें कि वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है वहीं खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है. गंगा का जलस्तर तो कम हो रहा है लेकिन लोगों की लापरवाहियां इसके साथ ही बढ़ती चली जा रही है. गंगा में श्रद्धालु मटमैले जल में ही स्नान कर रहे हैं. पानी में बहाव की गति भी काफी तेज है.
घाटों संग सटे इलाकों में साफ-सफाई जरूरी
गंगा में आई बाढ़ के चलते वरुणा किनारे रहने वाले भी इसकी चपेट में आने वाले लोग पानी का घटाव देख अपने स्तर से घरों और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई में जुट गए हैं.
Also Read- वाराणसी और जौनपुर समेत प्रदेश के 8 प्रमुख विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे सेंटर आफ एक्सीएलेंस
हालांकि गंगा घाटों और वरुणा के सटे इलाकों में साफ-सफाई करना प्रशासन के लिए चुनौती है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते गंदगी और सिल्ट आदि नहीं साफ किया गया तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा.
सुबह-ए- बनारस की रौनक हुई कम, पर्यटकों का घाट से लगाव कम
अस्सी घाट पर सुबह-ए- बनारस का मंच भी बढ़े हुए जलस्तर की चपेट में आने से घाट पर जमी मिट्टी की जल्द से जल्द से साफ-सफाई करवाना जरूरी है.
Also Read- वाराणसी: अनुराग ठाकुर, रोजर बिन्नी संग आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पहुंचे बनारस
पर्यटक घाट की ओर आ रहे हैं, लेकिन मिट्टी और गंदगी देखकर वापस लौट जा रहे हैं. उनके लिए यह स्थिति परेशानी वाली है. नीचे घाट तक उतरते के स्थान के साथ साफ-सफाई जरूरी है.