वाराणसी: परिवार पर हमला करनेवाले ग्राम प्रधान और जिपं सदस्य गिरफ्तार, सपाइयों ने किया हंगामा

वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे पर ट्रक ने मारी थी कार में टक्कर

0

वाराणसी के वाजिदपुर रिंग रोड चौराहे पर गुरूवार की रात बेटी का जन्मदिन मनाने जा रहे कार सवार परिवार के वाहन में ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी. विवाद के दौरान पीछे से आए मनबढ़ों ने परिवार पर हमला कर दिया. भुक्तभोगी परिवार ने मनबढ़ों पर चेन लूटने और महिलाओं से अभद्रता और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया. शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित सपा से जुड़े बताए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से नाराज सपा सांसद समेत अन्य नेताओं ने थाने से लेकर कचहरी तक विरोध प्रदर्शन किया. उन्हें छुड़वाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया. इस दौरान गिरफ्तारी का विरोध करनेवालों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया. जबकि भुक्तभोगी परिवार का कहना है कि बनबढ़ों के हमले से सभी सदमे में हैं.

Also Read: BHU की हॉस्टल क्षमता में 5000 सीटों की होगी वृद्धि-कुलपति प्रो. सुधीर जैन

परिवार संग बेटी का जन्मदिन मनाने जा रहे थे अजीत सिंह

जानकारी के अनुसार लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अजीत कुमार सिंह ने बेटी का जन्मदिन मनाने सपरिवार के साथ कार से हरहुआ स्थित रेस्टोरेंट जा रहे थे. कार में उनकी मां, पत्नी और अन्य एक मित्र छवि सिंह थे. रात साढ़े आठ बजे चौराहे पर मध्यप्रदेश के नंबर की ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया. इसके बाद कार सवारों ने गाड़ी किनारे की और ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे. अजीत के अनुसार इसी दौरान वाजिदपुर के ग्राम प्रधान लालमन यादव, उसका भाई जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव, कल्लू यादव समेत अन्य पहुंचे और उन पर अकारण हमला कर दिया. उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. आरोप है कि हमलावरों ने छवि सिंह की चेन लूटने के साथ उनकी कलाई तोड़ दी. मां और पत्नी से अभद्रता की गई. इसके बाद कार में रखा सामान भी लूट लिया गया.

डायल-112 को फोन पर पहुंची पुलिस और हुई कार्रवाई

वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे इसके बाद डायल-112 को सूचना के बाद बड़ागांव पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मूलचंद और लालमन को गिरफ्तार कर लिया. समाजवादी पार्टी से जुड़े आरोपितों की गिरफ्तारी से नाराज सपा नेताओं ने हरहुआ चौकी से थाने और फिर कचहरी में पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई. उधर, आरोपितों के समर्थन में चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी कचहरी पहुंचे. बाद में एसीजेएम सप्तम शुभानंद की कोर्ट ने आरोपितों को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. लालमन तीन बार से प्रधान है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More