वाराणसी: उत्तरप्रदेश शासन के सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए यूपी सर्तकता अधिष्ठान (विजिलेंस डिपार्टमेंट) ने अपनी कमर कस ली है. शासनादेश के तहत सिर्फ एक सूचना पर ही टीम के लोग तत्काल मौके पर पहुंचेंगे और त्वरित कार्रवाई भी करेंगे. इसके लिए विभाग ने ‘हेल्पलाइन नम्बर’ भी जारी कर दिया है.
विजिलेंस विभाग चला रहा अभियान
विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है, इसलिए हेल्पलाइन जारी किया गया है. बताते चलें कि यूपी सरकार विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने लिए अभियान शुरु कर दिया है. इसके लिए यूपी सर्तकता अधिष्ठान को भी एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के तहत जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही एवं सोनभद्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है.
इन नंबरों पर करें काल
यूपी के किसी भी विभाग में नियुक्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने या फिर अन्य प्रकार के भ्रष्टाचार फैलाने की शिकायत कोई भी आम नागरिक जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बरों पर दर्ज करा सकता है. शिकायत प्राप्त होते ही विभाग द्वारा त्वरित एक्शन लिया जायेगा. यदि शिकायत सत्य पाई गई तो सम्बंधित अधिकारी या फिर कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: एक्स को टक्कर नहीं दे पाया देशी ऐप कू, जल्द होगा बंद…
पुलिस अधीक्षक यूपी सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए यूपी सर्तकता मुख्यालय लखनऊ के हेल्पलाइन नम्बर-9454401866, यूपी सर्तकता मुख्यालय लखनऊ कंट्रोल रुम 0522-2304937 व पुलिस अधीक्षक सर्तकता अध्ष्ठिान, वाराणसी सेक्टर- 0542-2587138 व 9454401222 जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि हमारा मिशन विभागीय भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. बिना रिश्वत लिये पारदर्शिता से पीड़ित का कार्य करना विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का नैतिक दायित्व है. जो भी कर्मचारी अपने नैतिक दायित्वों को भूलकर रिश्वतखोरी करेगा तो उसकी खैर नहीं है.