वाराणसी: पावर हाउस में झुलसे संविदाकर्मी की मौत के बाद हंगामा

16 अगस्त को ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय करंट लगने से झुलसा था उमेश पटेल

0

राजातालाब पावर हाउस परिसर में बीते 16 अगस्त को 33 केवीए के ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे संविदाकर्मी लाइनमैन उमेश कुमार पटेल उर्फ डबलू (27) की शनिवार को मौत हो गई. उमेश मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव का निवासी था. उसे भिखारीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. इसके साथ ही ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए पावर हाउस परिसर में जमकर धरना-विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. बाद में मृतक परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा और मां संपत्ति देवी को ईएसआईसी विभाग द्वारा प्रति माह पेंशन देने के लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.

Also Read: आरबीआई का बड़ा एक्शन, यूपी की इस फाइनेंस कंपनी का रद्द किया रजिस्ट्रेशन…

गौरतलब है कि उमेश पटेल 16 अगस्त को राजातालाब पावर हाउस परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में तेल डाल रहा था. इसी दौरान और उसे करंट लगा और गंभीर रूप से झुलस गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आठ दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी इहलीला समाप्त हो गई.

परिजन विभाग पर लापरवाही का लगा रहे थे आरोप

हालांकि घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजनों के साथ आक्रोशित गांव वाले राजातालाब पावर हाउस पहुंचे और घेराव कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा और बिजली विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे.

Also Read: आईआईटी बीएचयू में शोध – ग्लास फार्मुलेशन से गैस्ट्रो डुओडेनल अल्सर का उपचार, मिला पेटेंट

पूर्व विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई वार्ता

विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान राजातालाब थाने पर एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव, योगीराज पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान राजू यादव के मध्यस्थता में वार्ता हुई. इस दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रभान सिंह, जेपीएस एंपोरियम फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन पांडेय ने मृतक उमेश पटेल के परिजन को 10 लाख मुआवजा और मृतक आश्रित उमेश की मां संपत्ति देवी को ईएसआईसी विभाग से प्रति माह पेंशन देने का लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर धरना समाप्त हुआ. धरना-प्रदर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला. बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More