Varanasi: यूपी के मुख्य सचिव ने बाबा दरबार में टेका मत्था, अधिकारियों सग करेंगे बैठक
Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने यहां श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम और काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने उनका स्वागत किया. प्रदेश सरकार के सबसे वरिष्ठ अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वाराणसी के होटल ताज में आयोजित ”एडवांसिंग हेल्थ एंड वेलनेस : ब्रिजिंग दि गैप्स इन मेंटल हेल्थ, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज एंड अवेयरनेस ऑन औस्टेपोरोसिस, अ साइलेंट किलर” विषयक कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. साथ ही अधिकारियों संग प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
वहीं इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी वाराणसी में नये क्रिमिनल लॉ से संबंधित केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रमुख सचिव न्याय भी वर्चुअल मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे. मुख्य सचिव आगामी 18 जून को वाराणसी में होने जा रहे प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये.
Also Read: जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ”महाराज” की रिलीज पर लगी रोक, जानें क्या है वजह…?
पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद 18 जून को पहली बार अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसी क्रम में तैयारियों को जायजा लेने के लिए आज यानि शुक्रवार की शाम यूपी के मुख्ययमंत्री योगी आदित्य नाथ लखनऊ से यहां पहुंचने वाले हैं. वे हेलीकाप्टर से सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी के किसान सम्मेलन कार्यक्रम स्थल मेहंदीगंज पहुंचेंगे. सीएम करीब आधा घंटा वहां अधिकारियों और भाजपा नेताओं संग तैयारियों के बाबत जानकारी लेने के साथ कार्यक्रम स्थ ल का निरीक्षण भी करेंगे. वहां से सडक मार्ग से सर्किट हाउस आयेंगे और कुछ देर विश्राम के बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग बैठक करेंगे.