वाराणसी: स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग…

वाराणसी में स्तन और मुंह का कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है.

0

नगर क्षेत्र के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह (ग्रीवा) के कैंसर, स्तन और मुंह का कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसमें 30 से 65 वर्ष की महिलाओं की जांच की जा रही है और उनका इलाज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में कराया जा रहा है. इस सम्बन्ध में एक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित भी की गई. बैठक का उद्देश्य शहरी समुदायों में 30 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं की गर्भाशय के मुख, स्तन और मुंह के कैंसर की व्यापक जांच कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ कराना है.

स्वास्थ्य में सुधार के लिए कैंसर स्क्रीनिंग की पहल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि कैंसर से संबंधित मृत्यु-दर को कम करने और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य में सुधार के लिए कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर दिया जाए. इस दौरान उन्होंने सभी पार्षदों से सक्रिय रूप से सहयोग करने और अपने-अपने क्षेत्रों में इस पहल को सुविधाजनक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपील.

स्क्रीनिंग का कार्य इनके द्वारा होंगे पूरे

अर्बन नोडल डॉ अमित सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 608 आशा महिलाएं कार्य कर रही हैं, इनके क्षेत्रों में ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आशा बहनों के द्वारा अपने-अपने वार्डो में महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग का कार्य कराया जा रहा है.

Also Read- वाराणसी में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ाई, 25 वाहन सीज, 2046 का कटा चालान

कुल महिलाओं की जांच संख्या

अब तक 12395 महिलाओं की जांच की जा चुकी है, जिसमें 77 महिलाएं कैंसर से ग्रसित पाई गई. जिसमें 40 मुंह के कैंसर, 22 बच्चेदानी के मुख के कैंसर एवं 15 स्तन कैंसर से ग्रसित पाई गई. कैंसर ग्रसित पाई गई महिलाओं का इलाज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में ईशा प्रोजेक्ट के तहत कराया जा रहा है. अगले दो महीनों में 279 कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगाये जायेंगे.

कैंसर स्क्रीनिंग की पहल को सफल बनाने में सहयोग

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र सुन्दरपुर की ऑफिसर इन्चार्ज डॉ. रूचि पाठक ने बताया कि प्रोजेक्ट महामना टीम सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ, इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां कर रहे है.

Also Read- पैगंबर पर आपत्तिजनक बयान का विरोध, एआईएमआईएम प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगपत्र

स्थानीय नेतृत्व और स्वास्थ्य देखभाल टीमों के पूर्ण सहयोग से हम अपनी महिलाओं के स्वास्थ्य परिणामों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं. अपने समुदायों के लिए एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. बैठक में सभी शहरी एमओआईसी सहित नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More