Varanasi : दो परिवारों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों के आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ
Varanasi : वाराणसी शहर में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों के क्रम में एक बार फिर सोमवार की रात चोरों ने रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव के दो मकानों को निशाना बनाया. चोरों ने कमरों में सो रहे परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर घरों को विधिवत खंगाला और करीब 17 लाख के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया. भुक्तभोगियो की सूचना पर डाग स्क्वायड, फारेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने पिछली घटनाओं की तरह जांच की औपचारिकताएं पूरी की. पुलिस का कहना है कि वह चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उधर, जिंदगी भर की जमापूंजी एक ही झटके में चले जाने से दोनों परिवारों की महिलाएं सदमे में हैं.
चोर इत्मीनान से खंगालते रहे कमरे, परिवारों को नही लगी भनक
बताया जाता है कि नरउर में स्व. देव कुमार सिंह का दो मंजिला मकान है. उनके बेटे अनूप सिंह थे. पिछले सालों में पिता व पुत्र का निधन हो चुका है। परिवार में अब सास कुंडल सिंह और बहू आरती सिंह के अलावा आरती का एक बेटा रहता है. परिवार के सदस्य एक कमरे में सोये थे. रात एक बजे के बाद चोर चहारदीवारी फांदकर मकान में दाखिल हो गये. पहले घर के शटर को चांड़कर प्रवेश किया और फिर दूसरे तल के दरवाजे की कुंडी काटकर कमरों तक पहुंच गये.
इसके बाद दूसरी मंजिल के चार कमरों को चोरों ने खंगाला. आलमारी, बक्सों से नकदी, आभूषण और अन्य सामान निकालकर चलते बने. परिवारवालों के अनुसार चोर सोने का वजनी हार, दो चेन, दो मंगलसूत्र, 16 जोड़ी कान की बाली और टप्स, बच्चे की दो सोने की चेन, पांच जोड़ी बिछुआ और 30 हजार रूपये आदि ले गये हैं. चोर 15 लाख से अधिक का सामान ले गये. परिवारवालों का कहना था कि घर में कोई आहट होने पर उनकी नींद खुल जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ. सुबह उठने पर सिर भारी लग रहा था. चोरों ने शटर चाड़े, दरवाजे तोड़े और कमरों को खंगालते रहे और उन्हें भनक तक नही लग सकी. सुबह घटना की जानकारी हुई. उनका कहना है कि उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाया गया था.
Also Read : Varanasi : रामेश्वर से विश्वेश्वर की नगरी काशी पहुंचा तमिल यमुना दल
बगल के मकान को भी चोरों ने खंगाला
चोरों का दुस्साहस यह कि इसके बाद चोर पास के रामजनम सिंह के दो मंजिले मकान के पीछे चहारदीवारी फांदकर दाखिल हो गये. दूसरी मंजिल के कमरों को इत्मीनान से खंगाला. रामजनम सिंह के बेटे आलोक कुमार सिंह, पत्नी मंजू और देवर संतोष दूसरे कमरों में सोये थे. चोर आलमारी का ताला तोड़कर मंजू सिंह के सोने के तीन मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, पांच हजार रुपये समेत दो लाख से अधिक के सामान लेते गये. मौके पर पहुंचा डाग स्क्वायड मकानों के आसपास ही घूमकर रह गया. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस रात्रि गश्त नही करती. चोर बेखौंफ होकर घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं.