वाराणसीः स्कूल के पास ही ट्रैक्टर ट्राली ने ली नौ साल की छात्रा की जान, चक्काजाम

सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर-पहड़िया मार्ग पर हुई दुर्घटना

0

वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ुपुर में ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली ने सोमवार को स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची की जान ले ली. इस दुर्घटना से बौखलाए क्षेत्रीय लोगों ने प्राइमरी स्कूल के सामने लेढ़ूपुर-पहड़िया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर करीब आधा घंटा बाद जाम समाप्त हुआ. मृत छात्रा वंदना राजभर तिलमापुर की रहनेवाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मृत बालिका के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है.

Also Read: क्या होती है नथ उतराई की रस्म ?

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तिलमापुर के राजकुमार राजभर की बेटी वंदना राजभर (9) लेढ़ुपुर प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान स्कूल के समीप बलुआ की तरफ से आई ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बालिका को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना देख आसपास के लोग शोर मचाते दौड़े. उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया. इतने में चालक ने भागने का प्रयास किया तो उसे पकड़ लिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल छात्रा को जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ले गई. यहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नहीं रूक रहे ट्रैक्टर ट्रालियों से हादसे

वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया है. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कहने को दशकों से पुलिस प्रशासन कृषि कार्य में प्रयुक्त होनेवाले ट्रैक्टर ट्रालियों पर प्रतिबंध लगाने के दावे करती रहती है. इसके बावजूद ट्रैक्टर ट्रालियां धड़ल्ले से पूरे शहर में चल रही हैं. इस वाहन से आयेदिन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. फिर भी प्रशासन इस पर अंकुश नही लगा पता. दुर्घटनाओं के बाद जब-जब जनता उग्र होकर सड़कों पर आ जाती है तो उन्हें शांत कराने के लिए अधिकारी तरह-तरह के आश्वासन देते हैं बाद में भूल जाते हैं. क्योंकि इस धंधे में सबका अपना-अपना हिस्सा और मुनाफा है. ऐसे में जिंदगियां दांव पर लगती रहती हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More