महिला सम्मान बचत पत्र में वाराणसी अव्वल, किया 93.51 करोड़ से ज्यादा का निवेश

0

आजादी के अमृत काल में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ को महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है. 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में दस माह में 72 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लगभग 6.36 अरब रूपये का निवेश किया है. इसमें भी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक 18,721 महिलाओं ने निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है. वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से तैयार फीडिंग रूम के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को उक्त विचार परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये. पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है.

Also Read : माघ पूर्णिमा पर बनारस आ सकते हैं पीएम मोदी

3.20 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाक विभाग महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए जहाँ अपने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए तमाम सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वहीं वित्तीय समावेशन की दिशा में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ और ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ जैसी योजनायें अहम् भूमिका निभा रही है. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को मूर्त रूप देते हुए परिक्षेत्र में 3.20 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं. वहीं 933 गाँवों में 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को इस योजना से कवर करते हुए इन्हें ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ में भी तब्दील कर दिया गया है.

आकर्षक एवं निश्चित ब्याज

अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार ने बताया कि दो साल की अवधि की ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये तथा अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.
इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, कैण्ट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, सहायक अधीक्षक श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, अनिकेत, सुनीता पटेल, मंजू, अजिता, शिखा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More