वाराणसीः तीन अंतर्जनपदीय चोर साढ़े 11 लाख नकदी व आभूषण संग गिरफ्तार…

0

वाराणसीः शादी-विवाह या तिलक आदि कार्यक्रमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को लंका पुलिस ने गुरुवार को दबोच लिया. इन चोरों के पास से 11 लाख 40 हजार रुपये नकद, आभूषण समेत चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया है. चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

उक्त जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्र ने प्रेस वार्ता में दी. जानकारी दी कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 नवम्बर को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास उनकी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक किया गया था. जब वह रात 11.20 बजे रात्रि को अपने घर (नरायनपुर डाफी) पहुंचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला टूटा था. साथ ही घर के दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया. चोरों के पीछे पड़ी पुलिस टीम ने 12 दिसम्बर को घचना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की.

चोरों ने कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16 नवम्बर को चोरी किये जेवरात बेचकर उन्होंने 11 लाख रुपये इक्ट्ठा किये थे. साथ ही चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महीने पहले चोरी के बेचे हुए सामान को बेचकर 40 हजार रुपये प्राप्त किये थे. नैपुरा कलां डाफी की चोरी का कुछ समान वे पहले ही बेचकर आपस मे पैसा बांट चुके थे. इनके पास से बरामद हार्डडिस्क के बारे में बताया की लगभग दो माह पहले उन लोगों ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से इसे चुराया था.

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना नाम क्रमशः शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि० कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष, अजय गुप्ता पुत्र स्व० रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व० बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष बताया. पुलिस ने 12 दिसंबर को सामनेघाट जजेज गेस्ट के पास गिरफ्तार किया गया.

Also Read: वाराणसीः बीएचयू के 104 वें दीक्षांत में प्रदान की जाएगी 14072 उपाधि…

चोरों के पास से ये चीजें हुईं बरामद

अभियुक्तों के पास से 11,40,000/- रुपये, एक जोडा टप्स पीली धातु, 01 पासपोर्ट, एक टूटी हुई हार्ड डिस्क, एक मोटरसाईकिल, 2 द स्टील राड, एक लोहे की सुम्मी, 1 लोहे की डाई, एक लोहे की छेनी, एक हथौडा, एक प्लास, एक अदद पेचकस, एक गैस कटर, एक इलेक्ट्रानिक वेट मशीन बरामद हुई है. गिरफ्त में आए चोर लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More