लॉकडाउन के बीच घर जाने में कामयाब रहे हजारों ‘खुशनसीब’
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन पार्ट-2 का आगाज कर दिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन पार्ट-2 का आगाज कर दिया। इस बीच कई ऐसे खुशनसीब लोग भी हैं जो अपने घर जाने में कामयाब रहे। पिछले 14 दिनों से क्वारन्टीन किये गए कुल 126 लोगों को अपने घरों को रवाना किया गया। जिला प्रशासन ने वाराणसी और आसपास के जिलों के लोगों को घर भेज दिया।
मेडिकल जांच के बाद किया गया रवाना
वाराणसी जिले के जागरण पब्लिक स्कूल, रोहनियां और नवोदय विद्यालय में Quarantine किये गए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रहने वाले को लेकर 126 लोगों को उनके घर भेज दिया गया। घर भेजने से पहले सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई तथा उनको खाद्य सामग्री भी मुहैया कराई गई। अधिकारियों के देखरेख में वाजिदपुर रिंग रोड तिराहे पर 5 बसों में बैठा कर उनको उनके घर भेजा गया।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते छूटा काम, अब खाना कहां से खाएं
दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं को भेजा घर
लॉकडाउन में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए हजारों यात्री बनारस में फंस गए हैं। लगभग साढ़े नौ सौ दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों को उनके घर रवाना किया। हालात ऐसे थे कि एक बस में 45 सीटों पर 45 यात्री थे। 12 बसें सुबह चार बजे रवाना की गईं जबकि आठ बसें देर शाम को भेजी गईं। इसके अलावा दो क्रूजर से 12 तीर्थयात्री भेजे गए।
यात्रियों की रवानगी एसीएम प्रथम रामसजीवन मौर्य और सीओ भेलूपुर सुधीर जायसवाल की देखरेख में सोनारपुरा से हुई।उधर, सूत्रों के अनुसार, प्रशासन द्वारा भेजी गई बसों से प्रति यात्री चार हजार रुपये किराया लिया गया। अलग-अलग आश्रमों में लगभग 250 तीर्थ यात्री ऐसे भी हैं, जिनके पास किराया देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वे अपने घर कैसे पहुंचेंगे ?
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच करना चाहते है हवाई सफर तो पहले पढ़ें यह खबर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)