वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के पंडापुर के पास पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल समाचार पत्र विक्रेताओं (हाकरों) में से तीसरे घायल प्रमोद कुमार (35) की भी शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई. वह ढकवां गांव का निवासी था. उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. प्रमोद की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
Also Read: राजस्व परिषद ने बड़े बकायेदारों से वसूली के दिए निर्देश
गौरतलब है कि पिछले 13 अप्रैल शनिवार को ढकवां गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता चचेरे भाई शैल कुमार, सुजीत कुमार व प्रमोद कुमार अखबार का बंडल लेने चौबेपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. कार बलिया में तैनात अपर मुख्य अधिकारी और गाजीपुर के नोनहरा गांव के निवासी विंध्याचल कुशवाहा चला रहे थे. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. पुलिस भी आई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां संजीव कुमार और शैल कुमार ने दम तोड़ दिया. जबकि गंभीर हालत में प्रमोद को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इस हादसे से आक्रोशित परिजनों और आसपास के लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ. इधर, बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती प्रमोद कुमार के बचने की उम्मीद में परिवार के लोग परेशान थे. लेकिन सातवें दिन यह उम्मीद भी टूट गई.
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के खलासी की मौत, चालक गंभीर
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना झक्का की मड़ई के पास शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर भूसी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने जारदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में इसमें ट्रैक्टर के खलासी की मौके पर मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा निवासी चालक मंटू (35) ट्रैक्टर ट्रॉली पर भूसी लादकर वाराणसी जा रहा था. गोधना झक्का की मड़ई के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर डिवाइडर से जा भिड़ी और ट्रॉली नेशनल हाईवे पर पलट गई. ट्रैक्टर के खलासी कमलेश (30) की वहीं मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. इसकी सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी सहयोगियों के साथ पहुंचे. पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल और खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.