वाराणसी: 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभंकर तथा ट्रॉफी का हुआ अनावरण
वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 के लिए शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप चुनने के लिए भी डिजाइन करने वाले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश की प्रतियोगिता के लिए वाराणसी को चुना गया है.
हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है की हम काशी के आतिथेय भावना को प्रदर्शित करें तथा आने वाले खिलाड़ियों तथा टीम के सदस्यों को यहां के संस्कृति से भी परिचय करायें. उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है. इससे खिलाड़ियों को भविष्य में पढ़ाई व नौकरियों के दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद मिलेगी. उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया.
बीएचयू में आयोजन, 45 टीमों के 1080 खिलाडी लेंगे भाग
गौरतलब है की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा. जिसमें कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के कोच, मैनेजर एवं जनरल मैनेजर की आवश्यक बैठक विज्ञान संगोष्ठी कक्ष, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 9 दिसंबर की शाम 4 बजे आहूत की गयी. इसमें उन्हें खेल के नियमों से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच एवं आफिसियल्स के ठहरने के लिए बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में 07 सूट एवं उसके आस-पास के होटलों में कुल 325 डबल बेड कमरें बुक कराते हुए आरक्षित किये गये हैं एवं उनके भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था एम्पीथियेटर हाल से सटे कैम्प में की गयी है.
Also Read: वाराणसी पुलिस ने आज सुबह मार्निंग वॉकर्स से किया संवाद, सुरक्षा का दिया भरोसा
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं अध्यापकों की डयूटी लगाते हुए स्वागत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, रंगोली समिति एवं मंच संचालन समिति आदि गठन किया गया है. वालीबाल प्रतियोगिता में दिनांक 11 से 13 दिसंबर तक सायंकाल 6 से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसमें गायन, वादन एवं नृत्य आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण वाराणसी जनपद के संगीत घरानों के कलाकार, माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा देश के राज्यों एवं केन्द्रशासिक प्रदेशों के वालीबाल खिलाड़ियों द्वारा किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम एम्फीथियेटर हाल में कराया जाएगा.