वाराणसीः दरोगा की पत्नी की चेन लूटनेवाला बदमाश साथी के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुख्य लुटेरे किशन सरोज के पैर में लगी गोली, तीसरे लूटेरे और लूट की चेन खरीदनेवाले सोनार को पुलिस ने घरों से किया गिरफ्तार

0

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में अलसुबह दरोगा की पत्नी की सोने की चेन लूटनेवाले दो बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इनमें मुख्य बदमाश किशन सरोज के पैर में गोली लगी है. उसका दीनदयाल अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस ने इनके तीसरे साथी विकास और लूटी गई चेन खरीदनेवाले सोनार शिवम वर्मा को उनके घरों से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखा, 24 हजार 850 रूपये, पांच टुकड़ों में कटी सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है.

Also Read: क्या हमारा कानून देता है दूसरी शादी की इजाजत, अगर नहीं तो कैसे खुले घूम रहे है अरमान ?

पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त वरूणा जोन ने गिरफ्तार चेन स्नैचरों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि इनमें मुख्य आरोपित किशन सरोज फूलपुर थाना क्षेत्र के दबेथुआ गांव का निवासी है. दूसरा विक्की उर्फ चंदन जैसवार जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के असवरनपुर करदहां का निवासी है. तीसरा बदमाश विकास कुमार और चौथा वह सोनार है जिसने लूट की चेन खरीदी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम रिंग रोड आजमगढ़ अंडरपास के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश मोटरसाइकिल से चांदमारी की ओर से रिंग रोड की ओर आ रहे हैं. इसके बाद शिवपुर पुलिस ने उनका पीछा कर लिया. सूचना पर एसओजी टीम भी पहुंची और उसने भी घेराबंदी शुरू कर दी. तबतक लालपुर पुलिस भी आ गई. पुलिस को देख बदमाशों ने मोटरसाइकिल ऐढ़े गांव की और मोड़ दिया. अपने को घिरा देख बदमाश अर्धनिर्मित चहारदीवारी की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा. इसके बाद बदमाश ऐढ़े गांव की ओर भागने लगे तो पुलिस ने दौड़कर किशान सरोज और विक्की जैसवार को पकड़ लिया. इनकी निशानदेही पर इनके तीसरे साथी विकास कुमार को उसके घर से दबोचा गया. यह फूलपुर थाना क्षेत्र के मलहथ गांव का निवासी है. तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूटी गई चेन फुलवरिया के सनातन नगर कालोनी के सोनार को बेच दिया है. फिर तीनों को सोनार शिवम वर्मा के पास ले जाया गया. यहां से पांच टुकड़ों में कटी सोने की चेन बरामद हुई. पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले शिवम वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले उन्होंने शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की चेन लूटे थे. इसके बाद शांति नगर कालोनी के पास दरोगा की पत्नी की चेन लूटी थी. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल विक्की उर्फ चंदन जैसवार की है.

टहलने निकली थीं दरोगा की पत्नी विमला देवी

गौरतलब है कि शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना स्थित शांति नगर कालोनी के शांति कुंज अपार्टमेंट में रहनेवाले दरोगा अरविंद कुमार सिंह की पत्नी विमला देवी की रविवार की सुबह हौंसला बुलंद बदमाश सोने की चेन लूट ली थी.यह घटना सुबह पांच बजे तब हुई जब वह टहलने निकली थीं. उनके पति अरविंद कुमार सिंह आजमगढ़ में तैनात हैं. लूटी गई चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बताई गई है. विमला देवी सुबह रोज की भांति अपने घर से कॉलोनी के रास्ते पर टहलने के लिए निकली थीं. वह कॉलोनी के मोड़ पर पहुंची ही थीं किएक निजी हॉस्पिटल के सामने बाइक सवा तीन बदमाश आये. बाइक पर बैठा हुआ एक बदमाश नीचे उतरा और बातचीत के बहाने उन्हें रोका. मौका मिलते ही बदमाश ने विमला देवी के गले से 25 ग्राम सोने का चेन नोच ली. इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर साथियों के साथ भाग निकला था. बदमाश बाबतपुर की ओर भागे थे. सूचना पर पहुंचे विमला देवी के पुत्रों राज सिंह और राहुल सिंह ने पुलिस को सूचित किया. उधर, दरोगा अरविंद सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, एडीसीपी वरूणा जोन और प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल से बाबतपुर रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की पहचान हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More