वाराणसी: देश की पहली 20 कोचों की सेमी हाई स्पीड वन्दे-भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को देगी उचित सुविधा

0

वाराणसी के सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली 20 कोचों की सेमी हाई स्पीड वन्दे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन (वाराणसी जं. नई दिल्ली) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से ट्रेन रवाना की गयी. वहीं कोचों की संख्या बढ़ने से नई दिल्ली आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधाएं और भी ज्यादा बढ़ गई है.

आयोजन में जुड़ी राज्यपाल

इस कार्यक्रम में राजभवन से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़ी. इस अवसर पर वाराणसी के अलग-अलग स्कूलों में हुई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 43 बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया.

मेक इन इंडिया इनीशियेटिव की मिसाल बनी वन्दे भारत ट्रेन

मेक इन इंडिया इनीशियेटिव की अद्भुत मिसाल यह वन्दे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन भारतीय रेल के विकास का एक नया युग है और रेलयात्रियों के लिए पीएम मोदी का एक अच्छा उपहार भी साबित हो रहा है. यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन से चलकर वाया प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली के लिए दोनों दिशाओं में ठहराव लेते हुए आवागमन करेगी.

Also Read: वाराणसी में दिखेगा कुंभ मेले का असर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तैयारी शुरू – शोभन चौधरी

इन लोगों की रही उपस्थिति

इस आयोजन के दौरान कैंट रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, मेयर अशोक तिवारी एवं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के अलावा समारोह में एमएलसी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय, लखनऊ के मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक लाल जी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More