बनारस के SSP अमित पाठक के इस काम की हो रही है तारीफ, मिनटों में ही छा गये सोशल मीडिया पर

0

वाराणसी। आमतौर पर पुलिस अपने बुरे बर्ताव के लिये मीडिया और लोगों के निशाने पर रहती है, लेकिन वाराणसी में खाकी ने लोगों का दिल जीत लिया। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने शुक्रवार को कुछ किया, जिससे पूरे शहर में उनकी तारीफ हो रही है। अमित पाठक ने कम्युनिटी पुलिसिंग को सच करते हुये प न सिर्फ एक बुजुर्ग महिला की मदद की बल्कि अपने बेहतर व्यवहार से दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए भी नजीर भी पेश किया।

बुजुर्ग को कराया मां का एहसास

ज़मीन सम्बन्धी मामले में करवाई न होने पर चौक की रहने वाली 80 साल की अख्तरी बेगम शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। 80 साल से अधिक की वृद्धा को पैदल कार्यालय आता देख वहां से अपने वाहन से गुज़र रहे एसएसपी ने गाड़ी रुकवाई और वहीं उतर गए। उन्‍होंने वृद्धा को पहले वहीं पार्क के चबूतरे पर बि‍ठाया और तुरंत अपने ऑफिस से कुर्सी मंगवाई और फि‍र उन्हें उसपर बि‍ठाया।

महिला को दिया इन्साफ का भरोसा

बिना मास्क ऑफिस जा रही वृद्ध को एसएसपी ने स्वयं अपनी गाड़ी से निकालकर मास्क भी दिया और फिर बीएच रास्ते में ही शुरू हुई कप्तान की सुनवाई। एसएसपी अमित पाठक ने खड़े होकर महिला अख्तरी बेगम की समस्या सुनी और चौक थाने पर फोन लगवाकर थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी से इस सम्बन्ध में बात की और तत्काल उचित कार्रवाई के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: BJP नेता के फूहड़ डांस का वीडियो वायरल, महिलाओं के साथ लगाए जमकर ठुमके

यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाकर जहर खाने वाले सपा नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

यह भी पढ़ें: इन मामलों के लिए जाने जाते हैं प्रशांत भूषण…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More