Varanasi: नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन, NTA को भंग करने की मांग

0

Varanasi: नीट परीक्षा परिणाम को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी है. मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इधर अब राजनीति भी शुरु हो गई है. इसीक्रम में गुरुवार को चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लालबहादुर शास्‍त्री घाट वरुणा पुल पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादियों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगते हुए परीक्षा लेने वाली एजेंसी NTA को भंग कर दूसरी एजेंसी के गठन की मांग की. इसी एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा भी आयोजित की थी जिसे रद्द कर दी गयी है.

प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्रक

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा के साथ एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित एक पत्रक तैयार किया. जिसमें लिखा गया है कि विगत दिनों हुये नीट परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जिस प्रकार से धांधली एवं अनियमितता सामने आयी है. यह भारत के युवाओं व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. प्रश्नपत्र लीक होना, सेन्टर से लेकर साल्वर तक धांधली, परीक्षा एजेंसी का घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स की हेराफेरी, एक ही सेन्टर से कई प्रतिभागियों का चयन होना और 100 प्रतिशत सफलता पाना केवल परीक्षा प्रबन्धन की समस्या नहीं बल्कि घपला-घोटाला है.

आपसे से मांग है कि नीट परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जिसमें अनियमितता पायी गयी है. उसे कैंसिल कर पुनः करायी जाये और ऐसी एजेंसी से करायी जाये, जो इन परीक्षाओं को निष्पक्ष रूप से करा सके, साथ ही साथ धांधली व अनियमितता में संलिप्त अधिकारियों एवं दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये, ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो सके.

जोरदार ढंग से संसद सत्र में उठाएंगे मुद्दा

शास्त्री घाट पर आयोजित सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में मौजूद चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोहिया और मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों पर चलने वाले शिष्य है. देश और किसानहित से कत्तई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. कहा कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर गड़बड़ी की खबर आ गई है, देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसे सपा ने आंदोलन के रूप में लिया है. कहा पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के संज्ञान में पूरा मामला लेकर सपा और इंडी गठबंधन के सांसद आने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएंगे.

Also Read: छित्‍तूपुर के युवक की थी लाश, सिर कूंच कर उतारा था मौत के घाट… 

सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संसद में हम सरकार को मजबूर करेंगे कि एनटीए को भंग कर किसी ऐसी एजेंसी का गठन हो जो परीक्षा को निष्पक्ष रूप से करवा सके. बच्चे इस आशा और विश्वास के साथ दिन-रात तैयारी करते है कि वह अपने सपने पूरा कर सके, लेकिन उनके मनोबल और उनके सपने तोड़ने का काम हो रहा है. इस लापरवाही में शामिल सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग होगी ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो.

वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का मामला हो या अन्य कोई भी परीक्षाएं जिनके पेपर लिक हो रहे है उनके तार गुजरात से जुड़े है, यदि यही है गुजरात मॉडल तो यह मॉडल देश के बच्चों और हम सबको पसंद नहीं है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More