Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने बनाया नया कीर्तिमान, जाने कैसे…
Varanasi: वाराणसी का इतिहास अपनी धरोहर के रूप में विशेष है. इसी क्षेत्र में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विशेष महत्त्व है. यहां के धार्मिक आधार पर शिव भक्तों के लिए यह मंदिर सदैव महत्त्वपूर्ण रहा है. इसी मंदिर में जब भी कोई अत्यंत महत्त्वपूर्ण त्योहार आता है, तो उसे विशेष ढंग से मनाया जाता है.
इसी तरह, इस साल महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों का रेला श्री विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने उमड़ पड़ा. संख्या में अगर गिना जाए, तो 17 लाख 93 हजार 202 लोगों ने इस महान त्योहार के दिन बाबा के दर्शन किए.
योगी सरकार की अहम भूमिका
योगी सरकार ने भी इस महोत्सव की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए. सुरक्षा और सुविधा के लिए हर जरूरी व्यवस्थाएं की गईं. जिन भक्तों ने मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई महसूस की, उनके लिए भी सोशल मीडिया पर 36 घंटे तक लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध थी.
भव्यता और दिव्यता का दिखा अनूठा संगम
इसके साथ ही, शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर भी बाबा का दर्शन किया जा सकता था. इस रूप में, यह साल की महाशिवरात्रि का महोत्सव विशेष रूप से अनुभव किया गया. भव्यता और दिव्यता के साथ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने एक नई कीर्तिमान स्थापित किया.
Also Read: Varanasi: सेटेलाइट से कसेंगे अवैध निर्माणों पर शिकंजा
पहली बार मंदिर में 36 घंटे की लगातार लाइव स्ट्रीमिंग
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस बार शिवरात्रि के मौके पर एक अनूठी पहल की गई. इस साल पहली बार मंदिर में 36 घंटे की लगातार सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी. इस तरीके से देश भर के लोग बाबा के दर्शन कर सकें. इस महाशिवरात्रि के अद्भुत पर्व के दिन, लाखों भक्तों ने अपनी श्रद्धा और प्रेम के साथ बाबा के दर्शन किए, इससे न केवल उनका मन शान्ति से भरा बल्कि यह एक सामाजिक संदेश भी था कि चाहे जितनी भी मुश्किलें हों, श्रद्धा और भक्ति के साथ हर समस्या का सामना किया जा सकता है.