वाराणसी: विश्वनाथ गली की दुकानों में तोड़फोड़ के बाद दुकानदारों का धरना
वाराणसी की विश्वनाथ गली के दुकानदारों का धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। रेड जोन की दुकानों में तोड़फोड़ के बाद दुकानदारों ने धरना रेड जोन के अन्दर अन्नपूर्णा मंदिर के सामने जारी रखा। मंगलवार को धरना स्थल पर हुई बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुये वक्ताओं ने कहा था कि रेड जोन की दुकानों में सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वाले दोषी खुले आम घूम रहे हैं। 100 घंटे में न तो दुकानदारों की एफआईआर दर्ज हो पायी और न ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई।
सभी न्यायाधीशों को पत्र भेजा जायेगा
धरनास्थल पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीशों और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को सामूहिक पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की जायेगी। आखिर किन परिस्थितियों में अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एक साथ कई दुकानों में तोड़फोड़ हो गई और दोषी खुला घूम रहा है जबकि इस क्षेत्र की सुरक्षा पर सरकार का हर महीने करोड़ों रुपये खर्च होता है और सुरक्षा की कई एजेंसियां एक साथ 24 घंटे कार्यरत हैं।
वक्ताओं ने कहा काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर विश्वनाथ गली के प्रकरण शिकायत करेंगा।
धरनास्थल पर प्रमुख रूप से सोनालाल सेठ, नवीन गिरी, किशन अग्रहरि, राजेश अग्रवाल, भानु मिश्रा, गंजानंद झा, बच्चेलाल, अजय तिवारी, राजकुमार, कमल कसेरा, चन्दन, शान्तनु यादव, गुंजन जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : प्रमुख घाट बाढ़ की चपेट में, बदला गया गंगा आरती का स्थान
यह भी पढ़ें: पुलिस का मानवीय चेहरा, गर्भवती को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल