वाराणसीः सात दरोगाओं को मिली नई तैनाती, चार की छिन गई कुर्सी
पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन से किया 11 दरोगाओं का तबादला
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन चंद्रकांत मीना ने शनिवार को जोन के 11 दरोगाओं का तबादला कर दिया. इनमें सात दरोगाओं को चौकी इंचार्ज का प्रभार मिला तो चार चौकी प्रभारियों की कुर्सी छिन गई और उन्हें थानों से सम्बद्ध कर दिया गया. बताया गया कि वरूणा पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुसार यह कार्यवाही की गई.
Also Read: वाराणसी में जीआरपी ने टरकाया, चोलापुर ने दर्ज किया मुकदमा
तबादलों की लिस्ट में लालपुर-पांडेयपुर थाने की पहड़िया चौकी प्रभारी रहे प्रदीप यादव को हटाकर उन्हें चोलापुर थाने से सम्बद्ध कर दिया गया. इसके अलावा रोहनिया थाने की गंगापुर पुलिस चौकी प्रभारी रहे विपिन कुमार पांडेय को शिवपुर थाने से सम्बद्ध किया गया है. जबकि शिवपुर थाने की सेंट्रल जेल रोड चौकी इंचार्ज रामबालक को कैंट और चौबेपुर थाने की जाल्हूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रहे शशि प्रताप सिंह को सारनाथ थाने भेज दिया गया है. वहीं सारनाथ थाने के दरोगा प्रदीप सिंह को चौबेपुर थाने की जाल्हूपुर चौकी और शिवपुर के दरोगा आशुतोश त्रिपाठी को पहड़िया चौकी प्रभारी बनाया गया है. कैंट थाने पर तैनात दरोगा लल्लन यादव को चोलापुर थाने की मुर्दहां चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया. जबकि लालपुर-पांडेयपुर थाने पर तैनात अंकुर कुशवाहा को पांडेयपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह सारनाथ थाने के एसआई गणेशदत्त त्रिपाठी को गंगापुर पुलिस चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया. इसके अलावा शिवपुर थाने के एसआई अनिल कुमार सिंह को सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी और इसी थाने पर तैनात भरत कुमार चौधरी को आशापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है. आदेश में तत्काल प्रभाव से इनका तबादला करने की बात कही गई है और कहा गया कि सभी एसआई तबादला आदेश का अनुपालन करते हुए आला अधिकारी को अवगत कराएं.
कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर हमला
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कोचिंग सेंटर से पढ़कर घर जा रहे छात्र पर चार-पांच लड़कों ने लाठी-डंडे और हाकी से हमला कर लहूलुहान कर दिया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला के अवधेश कुमार शाह का पुत्र आयुष कुमार शाह सिगरा क्षेत्र के कोचिंग में पढता है. शुक्रवार की शाम 7.30 बजे कोचिंग से पढ़कर घर जा रहा था. तभी एक दुकान के पास हमलावरों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में छात्र के पिता की तहरीर पर सिगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और वह आरोपितों की तलाश कर रही है.