Varanasi : सुअरबड़वा में वरूणा के किनारे खंडहर में लाश, फैली सनसनी

सिर कूंचकर हत्या की आशंका, कम से कम चार दिन पहले की घटना का अनुमान

0

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सुअरबड़वा मोहल्ले के खंडहर में शनिवार को एक व्यक्ति की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. सिर और चेहरा विकृत हो गया था. देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी सिर कूंचकर हत्या की गई होगी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके पहचान का प्रयास कर रही है.

Also Read : Google Pay का ये फीचर पेमेंट होते ही करेगा अलर्ट  

सुअरबड़वा में वरूणा नदी के किनारे बहुत पुराना मकान है जो खंडहर हो चुका है. वहां कोई नही जाता. शनिवार को पड़ोसी सुधीर गुप्ता को तेज दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद जिधर से गंध आ रही थी लोग उस ओर गये. देखा कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. सिर कूंच दिया गया था और शरीर में कीड़े पड़ चुके थे. दुर्गंध के कारण आसपास मौजूद रहना मुश्किल हो गया था. पास में उसकी जींस की पैंट पड़ी थी लेकिन वह सफेद शर्ट, गंजी और अंडरवियर पहने था. शर्ट खून से सना था और वह खून सूख चुका था. आशंका जताई जा रही है कि कम से कम चार दिन पहले उसकी हत्या की गई होगी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया.

नही मिला ऐसा सामान जिससे हो सके पहचान, दीवार पर थे खून के छींटे

उसके कपड़ों की तलाशी के उसके पास से ऐसा कुछ नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके. वह मजबूत कद-काठी का और ठिगना था. लेकिन खंडहर की दीवार पर खून के छींटे पड़े थे. इससे किसी वजनी वस्तु के प्रहार से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई पहचान नही सका. पुलिस मुखबिरों के जरिए उसकी पहचान का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही जिले और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है. ऐसी रिपोर्ट जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है और उसका अबतक पता नही चल सका है. ऐसे परिवारों से सम्पर्क किया जा रहा है. उधर, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वरूणा नदी के किनारे का इलाका रात में वैसे ही वीरान हो जाता है. इस खंडहर में रात के समय तो किसी के आने का सवाल ही नही है. ऐसे में इस खंडहर को नशेड़ियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अपना ठिकाना बना लिया था. फिलहाल इस लाश से जुड़ी गुत्थी उलझी हुई है. इसकी पहचान के बाद ही इसकी मौत का राज खुल सकेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More