Varanasi : कक्षा आठ तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ वाराणसी में भी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर मे लगातार वृद्धि को दखते हुए स्कूलों की छूट्टी कर दी गई है। शुक्रवार की शाम आदेश जारी होने के बाद स्कूली बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत महसूस की.
Also Read : DDU जंक्शन में 80 लाख रूपये के साथ तीन गिरफ्तार
डीएम एस राजलिंगम के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने सूचना जारी की है. इस आदेश के तहत कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 दिसम्बर से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल आठ दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसमें सरकारी, परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई, निजी व सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं.