Varanasi: सिल्वर मेडल जीतकर रवि ने बढ़ाया भारत का मान….

मालदीव में आयोजित 14 वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट चैंपियनशिप में भारत ने जीते सिल्वर और ब्रांज

0

Varanasi: चंदौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के न्यू महाल निवासी रवि अग्रवाल नामक युवक ने मालदीव में 6-10 जून तक आयोजित 14 वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट चैंपियनशिप (14th SABPF चैंपियनशिप 2024) में 55 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तरफ से प्रतिभाग करते हुए दूसरे स्थान पर रहे. सिल्वर मेडल प्राप्त कर भारत का परचम लहराया है. उन्होंने जनपद चंदौली ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है. उनके इस प्रदर्शन से नगर ही नहीं जनपद के सभी बॉडी बिल्डरों में हर्ष व्याप्त है. मेडल लेकर वापस लौटने पर मंगलवार की सायं सभी ने उसका जोरदार स्वागत किया.

भारत में जीत चुके है ये खिताब

विदित हो कि बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग को अपना कैरियर बना चुके पंडित दीनदयाल नगर अंतर्गत न्यू महाल निवासी रवि अग्रवाल लगातार तीन बार भारत में जूनियर मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके थे. रवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बनाकर काफी मेहनत कर रहे थे. इसी बीच मालदीव में 6 जून से 10 जून तक 14 वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट चैंपियनशिप (14th SABPF चैंपियनशिप 2024) के आयोजन में प्रतिभाग के लिए भारत की तरफ से कुल 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें रवि का नाम भी शामिल था.

Also Read: Hardoi: झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, हादसे में 8 लोगों की हुई मौत … 

मेडल के साथ मिली 2.20 लाख की धनराशि

रवि ने मालदीव में आयोजित उक्त चैंपियनशिप के पहले ही दिन 55 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान पर रहते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. उन्हें पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र के साथ सिल्वर मेडल व 2.20 लाख की राशि मालदीव के मंत्री द्वारा प्रदान की गई. वहीं भारत के जम्मू काश्मीर प्रान्त के विमलजीत ने तृतीय स्थान पर रहते हुए ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया. तीसरे स्थान पर रहे विमलजीत को प्रमाण पत्र, मेडल के साथ एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले. रवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर आने की जानकारी मिलते ही जिले व नगर के बॉडी बिल्डरों में खुशी की लहर दौड़ गई. मंगलवार को मालदीव से वापस आने पर रवि का उसके बॉडी बिल्डर दोस्तों ने माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाईयां खिलाई.

 

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More