वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने गुरूवार को युवती को शादी का झांसा देकर अवैध सम्बंध बनाने के आरोपित संदीप कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. वह कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल स्थित वरूणा विहार कालोनी का निवासी है. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हम और मेरे साथ की युवती वर्ष 2917-2018 में एलएलबी की पढ़ाई साथ-साथ करते थे. इसी दौरान हमलोगों की घनिष्ठता बढ़ गई और एक-दूसरे से प्यार हो गया.
Also Read: कौन माफिया दिखता है… अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला
शादी न कर पाने के पीछे बताया व्यक्तिगत कारण
उसने पुलिस को बताया कि मैं अपने व्यक्गित कारणों से युवती से शादी नही कर सका. इसके बाद घरवालों की मर्जी से मेरी दूसरी लड़की से शादी हो गई. इसके बाद हमलोगों ने दूरियां बढ़ी और मनमुटाव हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपित ने माना कि उससे गलती हुई है.
गृह कलह से तंग बुजुर्ग ने लगायी फांसी
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी के अंतर्गत गोपपुर निवासी बुजुर्ग ने गृहकलह से उबकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार गोपपुर गांव के लालजी राजभर (60) रोज की तरह बुधवार की रात्रि भोजन आदि के बाद घर के बाहर बरामदे में सोने चले गए. गुरुवार सुबह घर के लोगों ने बरामदे में टीनशेड में फांसी के फंदे से लटकता उनका शव देखा. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
शराब की लत बनती रही कलह की वजह
शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक लालजी राजभर की पत्नी का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है. उनके एक पुत्र और चार पुत्रिया हैं. सभी का विवाह हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि लालजी शराब के आदी थे. इसके कारण आए दिन परिवार में विवाद होता था.