वाराणसी में बच्चे का मुंडन कराने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत
राजघाट पर नहाते समय बिहार के रोहतास से आए मृत्युंजय सेठ की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृत्युंजय के साथ आए उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पर नहाते समय बिहार के रोहतास से आए मृत्युंजय सेठ (25) की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृत्युंजय के साथ आए उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और घंटे भर के प्रयास से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. मृत्युंजय अपने बच्चे का मुंडन कराने परिवार के साथ काशी आया था. सभी राजघाट पर स्नािन रहे थे. इस बीच मृत्युंजय जब पानी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया ऐर वह गहरे पानी में चला गया. जब तक घर के लोग उसे बचाने की कोशिश करते तब तक वह पानी में समा गया.
नहीं आता था तैरना, परिवार में मातम
राजघाट पर हुई घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. मृत्युंजय के पिता विनोद सेठ ने बताया कि उनके बेटे को तैरना नहीं आता था.
Also Read- सीएम योगी का आज गाजीपुर एवं वाराणसी दौरा, ओलिंपियन ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को करेंगे सम्मानित
पोते का मुंडन संस्कार होने के बाद मृत्युंजय स्नान करने गया था. वहीं, इस घटना के कारण परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया. युवक की पत्नी को रो रोकर बुरा हाल है.
डूब रहे परिवार को जलपुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाया
उधर, सासाराम, बिहार का रहने वाला एक परिवार शनिवार को घूमने के लिए अस्सी घाट आया था. इस दौरान परिवार के 2 किशोर स्नान करते समय गहरे पानी मे चले गए. उन्हें बचाने उतरे उसी परिवार के 2 पुरूष और 2 महिलाएं भी डूबने लगीं.
Also Read-Kolkata Rape Case: 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल पर गए डॉक्टर…
चीख पुकार सुन मौके पर तैनात जल पुलिस कर्मी मनोज साहू तुंरत पानी मे कूद पडे. घाट पर पूजापाठ कराने वाले संजीत दुबे और मल्लाह छन्नर साहनी और महेश यादव ने भी पानी मे छलांग लगा दी और इन चार लोगों ने डूब रहे सभी 6 लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया. सभी लोग सुरक्षित बच गये.