वाराणसीः किसानों पर लाठीचार्ज की बरसी पर निकला प्रतिरोध मार्च
मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों पर 16 मई 2023 को हुआ था लाठीचार्ज
रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध करनेवाले किसानों पर पिछले साल 16 मई को हुई बर्बर कार्रवाई की गुरूवार को बरसी मनाई गई. गौरतलब है कि मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना का क्षेत्र के किसान लम्बे समय से विरोध कर रहे हैं. अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने की लड़ाई के दौरान 16 मई को प्रशासन बैरवन गांव में जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा था. इस दौरान किसानों ने जमकर विरोध किया. लाठीचार्ज के दौरान महिला और पुरूष किसान घायल हो गये थे. कुछ किसानों की गिरफ्तारी हुई थी.
Also Read: बेटी ने अपनी ही मां को धारदार हथियार से मारकर उतार दिया मौत के घाट
गुरूवार को बरसी के मौके पर मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही किसान विरोधी सरकार के समूल पतन तक विरोध का संकल्प लिया. मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल और मेवा पटेल ने कहा कि 16 मई 2023 की दमनात्मक कार्रवाई को यादकर किसानों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दरवाजे तोड़कर महिलाओं, किशोर और बच्चियो के साथ क्रूर एवं अमानवीय कृत्य हुआ. इसे किसान कभी भुला नही सकता. अब समय आ गया है अपने ऊपर हुये अत्याचार का बदला लिया जाय.किसान विरोधी सरकार के वाराणसी के मजबूत गढ़ के पतन में मोहनसराय किसान संघर्ष समिति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी.
लाठीचार्ज में घायल महिला और पुरूष किसानों का हुआ अभिनंदन
16 मई को पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज से घायल किसान कृष्ण प्रसाद पटेल, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, जगमनी देवी, राधिका पटेल, कल्लू पटेल, उदय पटेल सहित दर्जनों किसानों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया. किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना“ ने कहा कि किसानों का संघर्ष जाया नही जायेगा. एक-एक लाठी का हिसाब सरकार और प्रशासन को देना होगा. इस दौरान प्रमुख रूप से विजय नारायण वर्मा, प्रेम शाह, उदय पटेल, दिनेश तिवारी, जय प्रकाश मिश्र, हृदय नारायण उपाध्याय, रमेश पटेल, जेपी मिश्रा, उमाशंकर, दशरथ पटेल, रामराज पटेल, राज नरायण पटेल आदि किसान शामिल रहे.