वाराणसी: डॉ. ओम शंकर के समर्थन में निकाला जुलूस, राष्ट्रपति से लगाई गुहार

0

वाराणसी –  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के प्रो. ओम शंकर के द्वारा किया जा रहा अनशन जारी है. वह विगत दो सप्ताह से अस्पताल में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग को लेकर अपने कक्ष में ही आमरण अनशन पर हैं. इस बीच शुक्रवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला और राष्ट्रपति से इस मामले हस्तक्षेप करने के लिए गुहार लगाई.

स्वास्थ्य का अधिकार अभियान, साझा संस्कृति मंच, बनारस नागर समाज आदि संगठनों से जुड़े दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री घाट वरुणापुल पर एकत्र हुए और जिला मुख्यालय तक डॉ ओम शंकर की मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला. जिला मुख्यालय पहुंचने पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा. ज्ञापन में गुहार लगाई गयी कि डॉ ओम शंकर द्वारा उठायी गयी मांगो पर राष्ट्रपति भवन द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यवाही तत्काल की जाए और देश में सभी के लिए त्वरित, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने.

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से डॉ आनंन्द प्रकाश तिवारी, फादर आनंद, जगन्नाथ कुशवाहा, वल्लभाचार्य पाण्डेय, जागृति राही, राम जनम, सतीश सिंह, डॉ अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा, राजकुमार पटेल, जागृति राही, महेंद्र राठोर, शगुप्ता जबीं, डॉ इंदु पाण्डेय, धनंजय त्रिपाठी, प्रमोद पटेल, सुजाता भट्टाचार्य, एकता, नीति, अनिल कजूर, सिस्टर फ्लोरीन, सृष्टि आदि शामिल रहे.

चीनी घोटाला..आडिट में खुलासा…इतने लाख की चीनी खा गए बंदर

किन्नरों ने भी दिया समर्थन

डॉ. ओमशंकर के अनशन का शुक्रवार को 14वां दिन है. इस बीच उनकी मांगों के समर्थन में आज महिला संगठन और किन्नर समाज भी उतर गया. उन्होंने धरनास्थाल पर पहुंचकर डाक्टर की मांगों के प्रति अपना समर्थन जताया.इस दौरान अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेडेंट के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इनमें शमशेर खान, कोमल किन्नर, सानिया किन्नर, शिवानी किन्नंर आदि शामिल रहीं. बता दें कि डा. ओम शंकर का विरोध अस्पताल में हृदय रोगियों को मिले बेड को लेकर है. उनका कहना है कि दो साल से बेड बढाने के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थिति जस की तस है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More